अलवर. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. मंगलवार को जिले में 176 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए. सबसे अहम बात है कि इन नए मरीजों में इटाराणा कैंट एरिया के 18 जवान भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा 2 निजी अस्पतालों के डॉक्टर और स्टाफ भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. साथ ही अरावली विहार थाने का एक कांस्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
पढ़ें: Exclusive : पायलट और बागी विधायकों के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले हैं : भंवर सिंह भाटी
मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार अलवर शहर में 59, भिवाड़ी में 44, तिजारा में 18, किशनगढ़ बास में 5, कोटकासिम में 1, रामगढ़ में 4, लक्ष्मणगढ़ में 12, राजगढ़ में 1, शाहजहांपुर में 6, बहरोड़ में 15, खेड़ली में 2, मुंडावर में 6 और रैणी में 3 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अलवर में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन की तरफ से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.
पढ़ें: Special: सुरा के सुरूर में भी कोरोना का असर...महंगी शराब की बिक्री 70 फीसदी तक घटी
बता दें कि अलवर शहर के कोतवाली क्षेत्र में लॉकडाउन है. वहीं, अलवर शहर के बाद प्रशासन की नजर अब भिवाड़ी पर है. भिवाड़ी में भी तेजी से बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के मद्देनजर प्रशासन की ओर से लॉकडाउन जैसे हालात रखने का फैसला लिया गया है. इसके तहत अलग-अलग क्षेत्रों में लॉकडाउन की तरह लोगों को घरों में रहने के लिए कहा जाएगा, जिससे संक्रमण ना फैल सके.
राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 46,679
राजस्थान में मंगलवार को 1,124 नए कोरोना मरीज सामने आए और 13 लोगों की कोरोना से मौत हो हो गई. इसके बाद प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 46,679 हो गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 732 हो गई है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 15,92,318 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 13,115 एक्टिव केस हैं.