बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर में महाराजा सूरजमल जाट छात्रावास का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री लालचंद कटारिया रहे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, विधायक फूलचंद भिंडा, स्पर्धा चौधरी और पूर्व आईजी महेंद्र चौधरी रहे.
वहीं, गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक किसी कारणवश इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. वहीं मंत्री लालचंद कटारिया और सतीश पूनिया ने फीता काटकर महाराजा सूरजमल जाट छात्रावास भवन का उद्घाटन किया. इसके पश्चात बानसूर जाट समाज अध्यक्ष सहित समाज के लोगों ने माला और साफा पहनाकर मंत्री लालचंद कटारिया के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का स्वागत किया.
पढ़ें- बाड़मेर: एक बार फिर ममता हुई शर्मसार, जिला अस्पताल के पालना गृह में छोड़ गए मासूम
कार्यक्रम में महाराजा सूरजमल छात्रावास की नींव रखने वाले और निर्माण करने वाले भामाशाहों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मंत्री लालचंद कटारिया के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और मंत्री लालचंद कटारिया का बानसूर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि समाज में प्रतिभावान छात्र छात्राओं के लिए ऐसे भवन का निर्माण कराना ही पुनीत कार्य है, जिसमें बच्चे रहकर अपने अध्ययन निरंतर कर सके.
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि महाराजा सूरजमल जाट समाज के लिए एक प्रेरणादायक थे और उनकी ही प्रेरणा के अनुसार आज समाज एकत्रित है और समाज में फैल रही कुरीतियों को दूर करना चाहिए और विद्यार्थियों को देश की सेवा के लिए आगे आकर अपना योगदान देना चाहिए.
पढ़ेंः राजस्थान से अधिक संख्या में जाएंगे कांग्रेस कार्यकर्ता 'भारत बचाओ रैली' में दिल्ली
बता दें कि भामाशाहों के सहयोग और समाज के लोगों के द्वारा बानसूर का एक महाराजा सूरजमल छात्रावास भवन बना है, जिसमें जाट समाज के छात्रों के लिए पढ़ने की उत्तम व्यवस्था होगी और समाज के लोग इसमें अपनी सहभागिता निभाएंगे.
वहीं जाट समाज के विद्यार्थी पढ़-लिख कर समाज और राष्ट्र का निर्माण करेंगे तथा समाज में फैल रही कुरीतियों को दूर करने का कार्य भी समाज के ही विद्यार्थी द्वारा किया जाएगा. समाज में जो भी जागरूकता बढ़ी है, वह शिक्षा के द्वारा ही बढ़ी है.