ETV Bharat / state

अलवर: पैंथर के आतंक से बहरोड़ में कायसा गांव के ग्रामीण दहशत में

बहरोड़ क्षेत्र के कायसा गांव में आसपास के इलाके में पैंथर की दस्तक से ग्रामीणों और चरवाहों में दहशत का माहौल बना हुआ है. पैंथर के भय से पहाड़ी क्षेत्र के पास कई साल से अस्थाई झुगी-झोंपड़ी बनाकर रह रहे एक कालबेलिया परिवार जो बकरियां चराकर जीवन-यापन कर रहा था, वो पैंथर के डर से झुगी-झोपड़ी छोड़कर चला गया. लोगों के बताया कि सबसे पहले पैंथर ने उन्हीं की बकरियों को शिकार बनाने का प्रयास किया था.

बहरोड़ न्यूज  अलवर न्यूज  पैंथर का हमला  फॉरेस्ट विभाग  पैंथर के हमले में घायल  Injured in panther attack  Forest department  Panther attack
डर के साए में ग्रामीण
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 11:36 AM IST

बहरोड़ (अलवर). पहाड़ी क्षेत्र में भेड़-बकरियों को चराकर पालन-पोषण करने वाले चरवाहे भी पहाड़ी क्षेत्र में जाने से डर रहे हैं. खेतों व कूओं पर मकान बनाकर परिवार सहित रह रहे कास्तकारों में भी भय बना हुआ है. इस समय सरसों की फसल बड़ी-बड़ी होने के चलते पैंथर के होने या नहीं होने का भी मालूम नहीं चल रहा है, जिससे फसल सिंचाई करने वाले काश्तकार भी डरे सहमे हुए हैं.

डर के साए में ग्रामीण

कुएं पर मकान बनाकर रह रहे ग्रामीण कायसा गाांव निवासी तेजपाल यादव ने बताया कि सप्ताह भर पहले हमारे कुएं पर पैंथर आया था, जिसने हमारे पालतू कुत्ते को अपना शिकार बना लिया. इसकी सूचना हमने फॉरेस्ट विभाग को दी. फॉरेस्ट विभाग कर्मियों ने सूचना पर मौके पर पहुंचकर पग मार्क के आधार पर पैंथर की लोकेशन होना बताया और उसे पकड़ने के लिए कुएं के पास पहाड़ी क्षेत्र में पानी की टंकी के पास पिंजरा लगाया हुआ है. पिंजरे में जीवित बकरी बच्चा रखा गया है, ताकि शिकार के चक्कर में पिंजरे में बन्द हो जाए. लेकिन पिंजरा लगाने के बाद से वहां पैंथर की लोकेशन बदल गई और पिंजरे में नहीं आए हैं.

यह भी पढ़ें: जयपुरः आबादी क्षेत्र में घुसा पैंथर, इलाके में दहशत का माहौल

तेजपाल ने बताया कि चार-पांच दिन तक पिंजरा लगाने के बाद फॉरेस्ट कर्मी यहीं रूके रहे हैं. ताकि पैंथर को पकड़ सकें, लेकिन पिंजरे में पैंथर के नहीं आने से वो वापिस चले गए. अब तेजपाल रोजाना शाम को बकरी के बच्चे के साथ पिंजरा लगाता और सुबह जाकर स्थिति को देखता है. वहीं कुएं पर मकान बनाकर रह रहे दूसरे ग्रामीण कायसा गांव निवासी वीरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि शुक्रवार शाम को वो और उसकी पत्नि दूध निकाल रहे थे तो उनका पालतू कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगा और डर के मारे कुत्ते की आवाज बदल गई.

यह भी पढ़ें: करौली में भेड़ों के झुंड पर पैंथर ने किया हमला, 16 भेड़ों की मौत, 19 घायल

दूध को बीच में ही छोड़कर देखा तो पास ही खेत में दो अलग ही जानवर थे, जिनका मुंह बिलाव जैसा भारी था. पटाखे छुटाने के बाद सरसों में भाग गए और बताया कि उन्हीं जानवरों ने पास ही दूसरे कुएं पर ओमप्रकाश यादव के एक पालतू कुत्ते को शिकार बनाने का प्रयास किया. लेकिन कुत्ते को घायल कर सरसों के खेत में भाग गए. फॉरेस्टर अशोक कुमार ने बताया कि इलाके में पैंथर की लोकेशन है, जिसको पकड़ने के लिए लोकेशन के आधार पर पिंजरा लगाया हुआ है. शनिवार शाम तक पैंथर के नहीं पकड़े जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

बहरोड़ (अलवर). पहाड़ी क्षेत्र में भेड़-बकरियों को चराकर पालन-पोषण करने वाले चरवाहे भी पहाड़ी क्षेत्र में जाने से डर रहे हैं. खेतों व कूओं पर मकान बनाकर परिवार सहित रह रहे कास्तकारों में भी भय बना हुआ है. इस समय सरसों की फसल बड़ी-बड़ी होने के चलते पैंथर के होने या नहीं होने का भी मालूम नहीं चल रहा है, जिससे फसल सिंचाई करने वाले काश्तकार भी डरे सहमे हुए हैं.

डर के साए में ग्रामीण

कुएं पर मकान बनाकर रह रहे ग्रामीण कायसा गाांव निवासी तेजपाल यादव ने बताया कि सप्ताह भर पहले हमारे कुएं पर पैंथर आया था, जिसने हमारे पालतू कुत्ते को अपना शिकार बना लिया. इसकी सूचना हमने फॉरेस्ट विभाग को दी. फॉरेस्ट विभाग कर्मियों ने सूचना पर मौके पर पहुंचकर पग मार्क के आधार पर पैंथर की लोकेशन होना बताया और उसे पकड़ने के लिए कुएं के पास पहाड़ी क्षेत्र में पानी की टंकी के पास पिंजरा लगाया हुआ है. पिंजरे में जीवित बकरी बच्चा रखा गया है, ताकि शिकार के चक्कर में पिंजरे में बन्द हो जाए. लेकिन पिंजरा लगाने के बाद से वहां पैंथर की लोकेशन बदल गई और पिंजरे में नहीं आए हैं.

यह भी पढ़ें: जयपुरः आबादी क्षेत्र में घुसा पैंथर, इलाके में दहशत का माहौल

तेजपाल ने बताया कि चार-पांच दिन तक पिंजरा लगाने के बाद फॉरेस्ट कर्मी यहीं रूके रहे हैं. ताकि पैंथर को पकड़ सकें, लेकिन पिंजरे में पैंथर के नहीं आने से वो वापिस चले गए. अब तेजपाल रोजाना शाम को बकरी के बच्चे के साथ पिंजरा लगाता और सुबह जाकर स्थिति को देखता है. वहीं कुएं पर मकान बनाकर रह रहे दूसरे ग्रामीण कायसा गांव निवासी वीरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि शुक्रवार शाम को वो और उसकी पत्नि दूध निकाल रहे थे तो उनका पालतू कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगा और डर के मारे कुत्ते की आवाज बदल गई.

यह भी पढ़ें: करौली में भेड़ों के झुंड पर पैंथर ने किया हमला, 16 भेड़ों की मौत, 19 घायल

दूध को बीच में ही छोड़कर देखा तो पास ही खेत में दो अलग ही जानवर थे, जिनका मुंह बिलाव जैसा भारी था. पटाखे छुटाने के बाद सरसों में भाग गए और बताया कि उन्हीं जानवरों ने पास ही दूसरे कुएं पर ओमप्रकाश यादव के एक पालतू कुत्ते को शिकार बनाने का प्रयास किया. लेकिन कुत्ते को घायल कर सरसों के खेत में भाग गए. फॉरेस्टर अशोक कुमार ने बताया कि इलाके में पैंथर की लोकेशन है, जिसको पकड़ने के लिए लोकेशन के आधार पर पिंजरा लगाया हुआ है. शनिवार शाम तक पैंथर के नहीं पकड़े जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.