अलवर. जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के बालेटा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. खूनी संघर्ष के दौरान एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई. 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक धर्मी उर्फ धर्मचंद जोगी और तीन घायलों को पुलिस ने मालाखेड़ा के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पुलिस के द्वारा मृतक के शव को मोर्चरी में रखा गया और घायलों को इलाज करवाया गया, जिसके बाद डॉक्टर के द्वारा दो गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया.
घायल महेंद्र जोगी, राजेश जोगी, हरिओम जोगी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इसके दौरान थाना प्रभारी सज्जन कुमार ने बताया कि एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकियों की तलाश जारी है.
रामदयाल गोरक्षा ने बताया कि पूरा हिंदू समाज एक है और जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक डेड बॉडी का अंतिम संस्कार नहीं किया. ग्राम पंचायत सरपंच हजारी लाल मीणा का कहना है कि जो गांव में हत्या की गई है यह एक सोची-समझी साजिश है और हिंदू समाज के लोगों को मेल समाज के द्वारा अनावश्यक परेशान करके लोगों पर आए दिन धारदार हथियार जैसे खरवाड़ा बछरची तलवार ऐसे हत्यारों से लैस होकर हिंदू समाज के ऊपर मृतक परिवार का कहना है कि इसके घर में कोई कमा कर देने वाला नहीं है. इसलिए इन्हें एक व्यक्ति की नौकरी चाहिए और 2000000 रुपए का राज्य सरकार मुआवजा दे. जिससे इस गरीब व्यक्ति का पालन पोषण हो सके.