अलवर. NEB थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व कुछ युवतियों के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी. घटना के वक्त युवतियों को बचाने गए कुछ लोगों को छेड़छाड़ कर रहे युवकों ने पिटाई कर दी. इसके विरोध में गुरुवार को आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर कई संगठनों ने धरना-प्रदर्शन किया था. वहीं शुक्रवार को घटना के विरोध में लोगों ने घटनास्थल पर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की.,साथ ही क्षेत्र में अस्थाई पुलिस चौकी खोलने की मांग को लेकर बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य संगठनों ने धरना-प्रदर्शन कर मौके पर ही एडीएम सिटी उत्तम सिंह शेखावत को ज्ञापन दिया.
इस दौरान घटनास्थल पर पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नरूका, पार्षद सुरजीत सिंह सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे. विधायक बनवारी लाल सिंघल ने कहा कि मुंगास्का के समीप घटनास्थल पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. इसके चलते आए दिन महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं होती हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक तीन आरोपियों को निरुद्ध किया है, वे भी नाबालिग हैं. लेकिन जो मेन तीन अपराधी हैं. उनको पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. इसको लेकर जनता में रोष है.
सिंघल ने कहा कि जब से कांग्रेस सरकार आई है. उसके बाद से ही अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. आए दिन लड़कियों से छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं. इस तरह की घटनाएं उनके द्वारा बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि घटनास्थल के पास अस्थाई पुलिस चौकी खोली जाए, जिससे इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. वहीं एडीएम सिटी उत्तम सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस ने युवतियों के साथ छेड़छाड़ मामले में तीन आरोपियों को निरुद्ध कर लिया है. वहीं शेष आरोपियों की शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अस्थाई पुलिस चौकी खोलने की मांग प्रशासन के समक्ष रखी जाएगी.