अलवर. भिवाड़ी के यूआईटी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक ने आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. दरअसल, युवक जो बच्ची के घर में पानी पीने के बहाने घुसा और उसके साथ दुष्कर्म कर अचेत अवस्था में छोड़कर फरार हो गया. वहीं परिजनों ने बुधवार को मामले की सूचना यूआईटी थाने में दी. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था.
मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी तसलीन पुत्र कमरुद्दीन (19) को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी उत्तर प्रदेश के फिरोजपुर का निवासी है. जो बच्ची के पड़ोस में किराए का कमरा लेकर रहता था. बच्ची के पिता का निधन हो चुका है और उसकी मां फैक्ट्री में काम करती है.
घटना के दिन उसकी मां काम पर गई थी. तभी दोपहर को आरोपी युवक पानी पीने के बहाने उसके घर में घुसा और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बुधवार को बालिका का मेडिकल कराया. वहीं गुरुवार को बच्ची की तबीयत खराब होने पर उसे वापस अस्पताल ले जाया गया. जहां पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है.