बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ पुलिस और क्यूआरटी की टीम ने शाम को मुखबिर की सूचना पर बहरोड़ कस्बे के श्याम नगर कालोनी स्थित फ्लैट में जुआ और सट्टे के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 59, 800 रुपए नकद और छह बाइक जब्त की है.
बहरोड़ थाना प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिलने के बाद पुलिस की सयुक्त टीम ने दबिश दी. ऐसे में तास के पत्तों से जुआ खेलने वाले लोगों में हड़कम्प मच गया और इधर-उधर भागने लगे. ऐसे में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी 10 आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस ने मौके से कई जोड़ी तास की पत्ते और 59 हजार रुपए से अधिक की नकदी बरामद व छह बाइक जब्त की है.
बता दें कि पिछले दो महीने पहले भी जुए के खिलाफ बहरोड़ पुलिस ने छापा मारा था. उस दौरान हजारों की नकदी और अन्य सामान बरामद किया था.