अलवर. वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खान बुधवाली रविवार को तिजारा क्षेत्र के दौरे पर रहे. खानू खान ने सख्त लहजा अख्तियार करते हुए चेताया कि जिन लोगों ने वक्फ बोर्ड के भूखंडों पर या दुकानों पर कब्जा किया हुआ है. वह नई नीति के अंतर्गत आने वाले नियमों के अनुसार किराया आदि दे या कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
साथ ही राजस्थान में नागौर और भरतपुर आदि का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि बोर्ड के सैकड़ों बीघा भूखंडों को खाली कराया जा चुका है. अब तिजारा में भी अगर किसी व्यक्ति विशेष या राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए और अधिकारी तबके के लोगों ने अगर अतिक्रमण किया हुआ है तो वह खाली कर दे. अन्यथा 2 महीनों के बाद जेल जाने को तैयार रहें. कुछ स्थानों पर पूर्व में बनाई गई दुकानों को लेकर बढ़ती हुई महंगाई के साथ किराया बढ़ाए जाने को लेकर भी दुकानदारों के साथ समन्वय के साथ विचार करने की बात कही.
इसके साथ ही बुधवाली ने अलवर में अंबेडकर सर्किल पर वक्फ बोर्ड के भूखंड को गत सरकार के वक्त खुर्द-बुर्द किए जाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. साथ ही कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कटघरे में खड़ा किया. वहीं खानू खान का तिजारा पहुंचने पर कांग्रेस सहित वक्फ बोर्ड के अंतर्गत आने वाले समुदायों से पहुंचे गणमान्य लोगों ने जोरदार स्वागत करते हुए हौसला अफजाई की.