ETV Bharat / state

अलवर : अब बाघों की मॉनिटरिंग पहले से होगी बेहतर, ICICI फाउंडेशन ने सरिस्का को सौंपी 32 मोटरसाइकिलें - राजस्थान की ताजा खबरें

सरिस्का में बाघों की मॉनिटरिंग पहले से बेहतर अब हो सकेगी. सरिस्का मुख्यालय पर मंगलवार को एक कार्यक्रम हुआ इसमें ICICI फाउंडेशन ने सरिस्का टाइगर रिजर्व को वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा मॉनिटरिंग के बेहतर प्रबंधक के लिए 23 मोटरसाइकिलें दी है. इसके अलावा सरिस्का में कई अन्य कार्य जल्द ही शुरू होंगे.

ICICI Foundation sikar, sariska-tiger-reserve
ICICI फाउंडेशन ने सरिस्का को सौंपी 32 मोटरसाइकिलें
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 12:34 AM IST

अलवर. सरिस्का मुख्यालय पर मंगलवार को एक कार्यक्रम हुआ इसमें ICICI फाउंडेशन ने सरिस्का टाइगर रिजर्व को वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा मॉनिटरिंग के बेहतर प्रबंधक के लिए 23 मोटरसाइकिल दी गई है.

ICICI फाउंडेशन ने सरिस्का को सौंपी 32 मोटरसाइकिलें
इस मौके पर संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार ने बताया कि ICICI फाउंडेशन के द्वारा 23 मोटरसाइकिल वन्य सुरक्षाकर्मियों को उपलब्ध कराई गई हैं. यह सरिस्का के लिए एक अच्छा प्रयास है. आने वाले दिनों में सरिस्का को और भामाशाह द्वारा सहयोग मिलने वाला है जिससे सरिस्का और ऊंचाइयों पर पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि सर इसका देश के चुनिंदा पार्कों में शामिल है हालांकि बीता को समय सरिस्का के लिए बेकार रहा लेकिन एक बार फिर से सरिस्का में पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है.

यहां बाघों का कुनबा बढ़ रहा है साथ ही सरिस्का प्रशासन की तरफ से कई सकारात्मक प्रयास भी किए गए हैं. उनका परिणाम भी देखने को मिला है 886 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला अलवर का सरिस्का देश का एकमात्र ऐसा टाइगर रिजर्व क्षेत्र है जिसकी कोई पेरिफेरी नहीं है. सरिस्का के बीच से होकर अलवर जयपुर सड़क मार्ग गुजरता है जिसके चलते आए दिन सरिस्का क्षेत्र में शिकारियों के आने जाने की सूचना मिलती है. सरिस्का क्षेत्र में अभी 29 गांव बसे हुए हैं जिसके चलते लोगों का दखल भी जंगल क्षेत्र में रहता है.

ये भी पढ़ें: सांसों के 'सौदागर' : ऑक्सीजन सिलेंडर के भुगतान के बदले रिश्वत का मामला...ACB को मुख्य लेखा अधिकारी के घर से मिला 'खजाना'

सरिस्का में की जाएंगी पानी की व्यवस्था-
आईसीआईसी फाउंडेशन की तरफ से सरिस्का एरिया में वन्य जीव के लिए पानी की व्यवस्था की जाएगी. उसके लिए सीएसआर फंड से ट्यूबवैल, पम्प हाउस, पानी का कुंड, बारिश के पानी के लिए नहर, बारिश के पानी को रोकने के लिए व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा सरिस्का में वन्य जीव की सुरक्षा के लिए नए उपकरण सरिस्का प्रशासन को दिए जाएंगे.

अलवर. सरिस्का मुख्यालय पर मंगलवार को एक कार्यक्रम हुआ इसमें ICICI फाउंडेशन ने सरिस्का टाइगर रिजर्व को वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा मॉनिटरिंग के बेहतर प्रबंधक के लिए 23 मोटरसाइकिल दी गई है.

ICICI फाउंडेशन ने सरिस्का को सौंपी 32 मोटरसाइकिलें
इस मौके पर संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार ने बताया कि ICICI फाउंडेशन के द्वारा 23 मोटरसाइकिल वन्य सुरक्षाकर्मियों को उपलब्ध कराई गई हैं. यह सरिस्का के लिए एक अच्छा प्रयास है. आने वाले दिनों में सरिस्का को और भामाशाह द्वारा सहयोग मिलने वाला है जिससे सरिस्का और ऊंचाइयों पर पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि सर इसका देश के चुनिंदा पार्कों में शामिल है हालांकि बीता को समय सरिस्का के लिए बेकार रहा लेकिन एक बार फिर से सरिस्का में पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है.

यहां बाघों का कुनबा बढ़ रहा है साथ ही सरिस्का प्रशासन की तरफ से कई सकारात्मक प्रयास भी किए गए हैं. उनका परिणाम भी देखने को मिला है 886 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला अलवर का सरिस्का देश का एकमात्र ऐसा टाइगर रिजर्व क्षेत्र है जिसकी कोई पेरिफेरी नहीं है. सरिस्का के बीच से होकर अलवर जयपुर सड़क मार्ग गुजरता है जिसके चलते आए दिन सरिस्का क्षेत्र में शिकारियों के आने जाने की सूचना मिलती है. सरिस्का क्षेत्र में अभी 29 गांव बसे हुए हैं जिसके चलते लोगों का दखल भी जंगल क्षेत्र में रहता है.

ये भी पढ़ें: सांसों के 'सौदागर' : ऑक्सीजन सिलेंडर के भुगतान के बदले रिश्वत का मामला...ACB को मुख्य लेखा अधिकारी के घर से मिला 'खजाना'

सरिस्का में की जाएंगी पानी की व्यवस्था-
आईसीआईसी फाउंडेशन की तरफ से सरिस्का एरिया में वन्य जीव के लिए पानी की व्यवस्था की जाएगी. उसके लिए सीएसआर फंड से ट्यूबवैल, पम्प हाउस, पानी का कुंड, बारिश के पानी के लिए नहर, बारिश के पानी को रोकने के लिए व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा सरिस्का में वन्य जीव की सुरक्षा के लिए नए उपकरण सरिस्का प्रशासन को दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.