ETV Bharat / state

शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो चाकू से पेट और गर्दन पर किया 10 वार, पत्नी की हालत नाजुक - पत्नी पर चाकू से हमला

Husband Stabbed Wife in Alwar, अलवर में शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर पति ने पत्नी पर चाकू से हमले कर दिए. हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Husband stabbed wife in Alwar
Husband stabbed wife in Alwar
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 7:09 PM IST

अलवर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के चिकानी के पास नाहरपुर गांव में पत्नी के शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर पति ने उसपर (Husband attacked wife with knife in Alwar) चाकू से हमला कर दिया. पति ने एक के बाद एक पेट और गर्दन पर 10 वार किए. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची.

पुलिस ने बताया कि नाहरपुर गांव निवासी दीपिका की शादी 13 साल पहले रतन सिंह निवासी हाजीपुर थाना नोगावा से हुई थी. दोनों की 12 साल की बेटी और एक 8 साल का बेटा है. दीपिका अपने पीहर नाहरपुर कला में अपने पति और बच्चों के रहती थी. पति रतन शराब का आदि था. इसको लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका था. रविवार रात को पत्नी ने शराब के लिए पैसे देने से मना किया. इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. पैसे नहीं देने पर पति ने गुस्से में पत्नी को मारने की प्लानिंग की.

शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर पत्नी पर हमला

पढ़ें. Banswara crime news: उधार के पैसे वापस मांगने गई महिला पर हमला, चाकू से किए कई वार

प्राइवेट पार्ट पर भी किए हमले: सोमवार सुबह दीपिका अपने बच्चों के साथ गहरी नींद में सो रही थी. इसी दौरान आरोपी (Husband stabbed wife in Alwar) रतन ने पत्नी के हाथ-पैर पलंग से बांध दिए. इसके बाद उसने पेट व गर्दन पर चाकू से एक के बाद एक कई हमले किए. उसने पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर भी कई हमले किए. इससे दीपिका बुरी तरह से जख्मी हो गई. दीपिका की बेटी भाग कर मामा के पास पहुंची और घटना की जानकारी दी. परिजन जब घर पहुंचे तो दीपिका लहूलुहान हालत में पड़ी हुई थी.

महिला को इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों की टीम ने महिला (Drunk man attacked wife in alwar) का ऑपरेशन किया. कई घंटों के ऑपरेशन के बाद भी महिला के घाव से लगातार ब्लड निकल रहा था. महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. जिला हॉस्पिटल में डॉ. योगेश उपाध्याय, डॉ. मनमोहन, डॉ रविंद्र, तेजेंद्र मलिक, नरेश यादव, प्रवीण शर्मा, मुकेश व मनीषा सहित अन्य स्टाफ ने ऑपरेशन किया है.

पढ़ें. Man Stabbed in Jaipur : फोन कर युवक को बुलाया, फिर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार...

दीपिका के भाई ने बताया कि उनका जीजा शराबी व जुआरी है. इसलिए वो अपनी बहन को पिहर में ले आए. यहां वो अपने पति के साथ रह रही थी. इस दौरान भी पति जुआ व शराब का आदी था. वो आए दिन पत्नी से शराब के पैसे मांगता था. परिजनों का आरोप है कि जब उसे पैसे देने से मना कर दिया गया तो उसने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

अलवर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के चिकानी के पास नाहरपुर गांव में पत्नी के शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर पति ने उसपर (Husband attacked wife with knife in Alwar) चाकू से हमला कर दिया. पति ने एक के बाद एक पेट और गर्दन पर 10 वार किए. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची.

पुलिस ने बताया कि नाहरपुर गांव निवासी दीपिका की शादी 13 साल पहले रतन सिंह निवासी हाजीपुर थाना नोगावा से हुई थी. दोनों की 12 साल की बेटी और एक 8 साल का बेटा है. दीपिका अपने पीहर नाहरपुर कला में अपने पति और बच्चों के रहती थी. पति रतन शराब का आदि था. इसको लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका था. रविवार रात को पत्नी ने शराब के लिए पैसे देने से मना किया. इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. पैसे नहीं देने पर पति ने गुस्से में पत्नी को मारने की प्लानिंग की.

शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर पत्नी पर हमला

पढ़ें. Banswara crime news: उधार के पैसे वापस मांगने गई महिला पर हमला, चाकू से किए कई वार

प्राइवेट पार्ट पर भी किए हमले: सोमवार सुबह दीपिका अपने बच्चों के साथ गहरी नींद में सो रही थी. इसी दौरान आरोपी (Husband stabbed wife in Alwar) रतन ने पत्नी के हाथ-पैर पलंग से बांध दिए. इसके बाद उसने पेट व गर्दन पर चाकू से एक के बाद एक कई हमले किए. उसने पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर भी कई हमले किए. इससे दीपिका बुरी तरह से जख्मी हो गई. दीपिका की बेटी भाग कर मामा के पास पहुंची और घटना की जानकारी दी. परिजन जब घर पहुंचे तो दीपिका लहूलुहान हालत में पड़ी हुई थी.

महिला को इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों की टीम ने महिला (Drunk man attacked wife in alwar) का ऑपरेशन किया. कई घंटों के ऑपरेशन के बाद भी महिला के घाव से लगातार ब्लड निकल रहा था. महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. जिला हॉस्पिटल में डॉ. योगेश उपाध्याय, डॉ. मनमोहन, डॉ रविंद्र, तेजेंद्र मलिक, नरेश यादव, प्रवीण शर्मा, मुकेश व मनीषा सहित अन्य स्टाफ ने ऑपरेशन किया है.

पढ़ें. Man Stabbed in Jaipur : फोन कर युवक को बुलाया, फिर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार...

दीपिका के भाई ने बताया कि उनका जीजा शराबी व जुआरी है. इसलिए वो अपनी बहन को पिहर में ले आए. यहां वो अपने पति के साथ रह रही थी. इस दौरान भी पति जुआ व शराब का आदी था. वो आए दिन पत्नी से शराब के पैसे मांगता था. परिजनों का आरोप है कि जब उसे पैसे देने से मना कर दिया गया तो उसने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.