अलवर. जिले में विधि विधान से होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लोगों ने जगह-जगह होलिका बनाई और मंत्र उच्चारण के साथ होलिका का दहन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने परिवार सहित इसमें हिस्सा लिया. साथ ही एक-दूसरे को होली की बधाई दी.
अलवर में सोमवार को होलिका दहन सभी मोहल्लों और कॉलोनियों में हुआ. होलिका बनाई गई और शाम को विधि विधान से होलिका का दहन हुआ. सभी जगहों पर अलग-अलग होलिका दहन कार्यक्रम के दौरान अलग रंग नजर आए. किसी जगह पर लोग ढोल पर डांस करते हुए दिखाई दिए, तो कुछ जगह पर डीजे पर लोग थिरकते हुए दिखे.
होलिका दहन कार्यक्रम के दौरान लोगों ने मंत्रोच्चार के साथ होलिका दहन किया और परिक्रमा लगाई. इस मौके पर महिलाओं ने होलिका को अर्ग दिया. लोग होलिका दहन से आग लेकर अपने घर पहुंचे और उसके बाद अपने घरों में भी होली पर पूजा अर्चना की.
साथ ही होलिका दहन के बाद लोगों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए होली की राम राम की. इस मौके पर सभी आयु वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. मंगलवार को धुलंडी कार्यक्रम होगा. इस पर लोग गुलाल और रंग से होली खेलेंगे. धुलंडी पर महिलाएं और बच्चे सभी हिस्सा लेती हैं.