भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में समतल चोक पर तेजगति से आ रहे ट्रक ने एक महिला और एक पुरुष को कुचल दिया. जिससे महिला फूलवती की मौके पर मौत हो गई. जबकि घायल व्यक्ति कमलेश कुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देख उसे जयपुर के लिए रैफर कर दिया, लेकिन जयपुर से जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
दो मृतक सवाई माधोपुर के रहने वाले थे और भिवाडी में मजदूरी का काम करते थे. भिवाड़ी में भी दोनों पास-पास ही रह रहे थे. इसी बीच गुरुवार सुबह वो दोनों बाजार में सामान खरीदने के लिए जा रहे थे. तभी भिवाडी के समतल चोक पर पंजाब से गत्ते लेकर आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. घटना के बाद समतल चौक पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिससे एनएच 919 पर जाम लग गया.
ये भी पढेंः अलवर: पूर्व सांसद करण सिंह यादव ने नई एक्सरे मशीन का किया उद्घाटन
वहीं, जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फूलबाग थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाकर ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. परिजनों के आने के बाद मृतकों का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. बता दें कि, समतल चोक पर सब्जी मंडी लगने की वजह से सुबह ज्यादा भीड़भाड़ रहती है. साथ ही सड़क पर गड्ढे और पानी भरे होने के कारण आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं.