बहरोड़ (अलवर). कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अत्याधुनिक स्पेशल बाइक एम्बुलेंस बनाई है. इस बीच नीमराणा में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने यह बाइक एंंबुलेंस प्रसासन को सौंपी है. कंपनी ने पूर भारत में इस तरह की 60 बाइक एम्बुलेंस का निर्माण कर स्वास्थ्य विभाग को निशुल्क उपलब्ध करवाया है. इसके तहत राजस्थान में केवल दो स्पेशल बाइक एम्बुलेंस मुण्डावर विधानसभा के नीमराणा और मुण्डावर सीएचसी के लिए दी गई है.
यह भी पढ़ें- पिछले 24 घंटे में 30 हजार से अधिक पॉजिटिव केस, लगभग 600 मौतें
मुण्डावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ रहे जंग में हीरो कम्पनी ने मानवता के हित में सरहानीय काम किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की जंग में स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही है. क्षेत्र कई ऐसी जगह है, जहां एम्बुलेंस नहीं जा पाती है. इस वजह से इमरजेंसी के समय लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है. इस प्रकार की परेशानी से निजात पाने के लिए नीमराणा हीरो मोटोकॉर्प द्वारा 2 स्पेशल बाइक एम्बुलेंस दी गई है, जिनमें एक बाइक एम्बुलेंस नीमराणा सीएचसी और एक बाइक एम्बुलेंस मुण्डावर सीएचसी के लिए दी गई है.
यह भी पढ़ें- विधायक रमेश मीणा और मुरारी लाल मीणा ने वीडियो जारी कर CM गहलोत को दिया जवाब
वहीं कम्पनी के प्रबंधक रवि ने बताया कि हीरो मोटोकॉर्प द्वारा निर्मित यह स्पेशल बाइक एम्बुलेंस तंग गलियों, ट्रैफिक वाले वाले इलाकों और खेत-कुओं में जाकर भी सेवा देगी. साथ इससे कम से कम समय में घटना स्थल तक पहुंचना संभव होगा. प्रबंधक रवि कुमार ने बताया कि बाइक एंबुलेंस में पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर, फर्स्ट एंड किट और ड्रेसिंग सामग्री, एयर स्प्लिंट, फोल्डेबल ट्रांसफर शीट, ग्लूकोमीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, पोर्टेबल मैन्यूअल सक्शन मशीन, जीपीएस डिवाइस, कम्यूनिकेशन डिवाइस जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं बाइक एम्बुलेंस में उपलब्ध है.