बहरोड़. दिल्ली-जयपुर हाइवे 48 पर नीमराना के पास इंटरसेप्टर गाड़ी को तेज स्पीड से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी. मौके पर इंटरसेप्टर में ड्यूटी पर कार्यरत हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र (48) पुत्र हरदयाल सिंह की मौके पर ही मौत हो (Head constable died in accident in Alwar) गई. वहीं जयपुर में एक तेज गति से आ रही कार ने घर के बाहर खेल रही बच्ची को टक्कर मार दी. इलाज के दौरान घायल बच्ची की मौत हो गई.
नीमराना डीएसपी महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि 5 बजे के लगभग यातायात इंटरसेप्टर वाहन पुलिस के द्वारा हाइवे पर वाहनों के स्पीड को लेकर चालान बनाए जा रहे थे. इस दौरान तेज गति से आते हुए टाइलों से भरे ट्रेलर ने ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार मौके पर पहुंचे. हादसे के बाद हाइवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को साइड में करा हाइवे को सुचारू रूप से चालू कराया.
पढ़ें: झुंझुनू में जीप की बाइक से टक्कर...पिता की मौत, बेटा गंभीर घायल
हादसे के दौरान अन्य पुलिस कांस्टेबल के भी मामूली चोट आई है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन की सहायता से थाने पहुंचाया. पुलिस वाहन के नंबर के आधार पर मालिक की जानकारी जुटा रही है. सुरेश चंद की हाइवे पर 3 दिन पहले ड्यूटी लगाई थी. इंटरसेप्टर वाहन के द्वारा हाइवे पर वाहनों की स्पीड लिमिट रखने के लिए बार-बार वाहन चालकों को निर्देशित भी किया जाता है. साथ ही वाहनों के चालान भी बनाए जाते हैं.
पढ़ें: तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने कई वाहनों को मारी टक्कर, दो लोग घायल
बच्ची को कार ने रौंदा: जयपुर के बिंदायका थाना इलाके में 2 साल की मासूम बच्ची को कार रौंदती हुई निकल (2 year old girl crushed by car in Jaipur) गई. घायल अवस्था में बच्ची को सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर कुछ घंटों बाद ही बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एडिशनल डीसीपी वेस्ट राम सिंह के मुताबिक उत्तर प्रदेश निवासी एक परिवार बिंदायका इलाके की जेडीए कॉलोनी में रह रहा था. पीड़ित हरिश चंद ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 3 दिन पहले हरियाणा नंबर की कार ने घर के बाहर खेल रही 2 साल की बच्ची को रौंद दिया.
पढ़ें: झुंझुनू में सड़क हादसा, बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर...मौत
कार चालक ने लापरवाही से चलाते हुए खेलती हुई बच्ची के सिर और शरीर को कुचल दिया. इसके बाद कार चालक मौके से भाग निकला. आसपास के लोगों ने बच्ची को सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती करवाया. अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया. बच्ची के पिता के मुताबिक 2 वर्षीय प्रगति के शरीर की सारी हड्डियां टूट गई थीं. सिर की खोपड़ी भी चटक गई थी. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल रही है.