भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में जैसे-जैसे कोरोना महामारी अपना विकराल रूप धारण करती जा रही है. ठीक उसी रफ्तार से लोगों की दिलचस्पी वैक्सीन की तरफ बढ़ने लगी है. बता दें कि सोमवार को वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए सेंटर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिवाड़ी में भारी भीड़ जमा हो गई.
जहां पर लोग सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए. इसके अलावा सेंटर पर फूलबाग थाने का भारी भरकम पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया था, लेकिन भीड़ में कुछ लोग ऐसे भी दिखाई दिए जो पुलिस जाब्ते के साथ बढ़ते हुए दिखाई दिए.
पढ़ें: आखिर क्या है ब्लैक फंगस ? जानिए डॉ. संजीव माहेश्वरी लक्ष्ण और बचाव के उपाय
इसपर जैसे ही मीडिया का कैमरा दिखाई दिया तो लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते नजर आने लगे. इसके अलावा पुलिस भी लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाते हुए नजर आने लगी.
मरीजों को राहत : 6 मशीनों से मुंडावर विधायक ने शुरू किया ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर बैंक
प्रदेश सहित मुंडावर में भी ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऑक्सीजन न मिलने से कई लोगों को अपनी जांन गवाना पड़ रही है. इस समस्या को देखते हुए मुंडावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की शुरुआत करते हुए एक मुहिम शुरू की है.