अलवर. लोकसभा चुनाव में अलवर से भारी मतों से जीते भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ ने जीत के बाद सभी लोगों का धन्यवाद करने का फैसला किया . ऐसे में स्वराज संकल्प और आभार यात्रा निकाली जाएगी. इसके तहत प्रत्येक विधानसभा में एक दिन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
इस आभार यात्रा में विधानसभा के लोगों की समस्याएं सुनी जाएगी और वृक्ष लगाने का काम भी किया जाएगा. वहीं लोगों को जल बचाने और पेड़ लगाने सहित कई अन्य सामाजिक क्षेत्रों के प्रति जागृत किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस दौरान कुछ लोगों का चुनाव किया जाएगा. चुनाव के बाद उनके नाम से पेड़ लगाए जाएंगे और संबधित व्यक्ति संकल्प पत्र भी भरेगा. इस यात्रा के दौरान केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी.
पढ़े: शुक्रवार को करें वैभव-लक्ष्मी की पूजा, होगी धन की वर्षा
बाबा बालकनाथ ने कहा कि जिले की सभी विधानसभाओं में यात्रा निकाली जाएगी. उसका टाइम टेबल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. इसके तहत उस विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनी जाएगी और लोगों को जागरूक भी किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों का धन्यवाद देना है और उनको जागरूक करना है.इस दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं से भी लोगों को अवगत कराया जाएगा. स पूरे कार्यक्रम के दौरान भाजपा के सभी नेता विधायक मौजूद रहेंगे.
वहीं 17 सितंबर को अलवर सवामणी का आयोजन किया जाएगा
अलवर में 17 सितंबर को अलवर के भर्तहरि धाम में एक सवामणी का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में देश के सभी सांसद, राजस्थान के सभी विधायक और सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे. बता दे कि 17 सितंबर को अलवर के पूर्व सांसद महंत चांदनाथ का निधन हुआ था, इसलिए उस दिन बाबा बालक नाथ की तरफ से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिनमें पूरे जिले के लोगों को आमंत्रित किया गया है.
पढ़े: प्रदेश में बारिश का दौर जारी, पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट
उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम अलवर में पहली बार आयोजित किया जा रहा है. इस मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन होगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.
बाबा बालकनाथ ने कहा कि अलवर की जनता ने उनको बहुत बड़ा तोहफा दिया है. देश में इतनी बड़ी जीत दिलाकर उनको संसद में भेजा है, तो वो भी हमेशा अलवर की जनता के ऋणी रहेंगे और उनकी समस्याओं के लिए हमेशा खड़े रहेंगे.