अलवर. अलवर सहित पूरे एनसीआर में सर्दी के दौरान अलवर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है. सर्दी के साथ ही सुबह के समय कोहरे की चादर भी नजर आने लगी है. ऐसे में बढ़ रहे प्रदूषण के कारण एक्यूआई के स्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अलवर सहित पूरे एनसीआर में ग्रेप के तीसरे चरण की पाबंदी फिर से लागू हो गई (GRAP third stage ban in NCR) है.
ग्रेप की पाबंदियों के अनुसार बड़े निर्माण कार्य सड़कों की सफाई सहित अन्य गतिविधियों पर रोक रहती है. लेकिन जिले में सरकारी निर्माण काम अब भी जारी हैं. साथ ही सड़कों की सफाई व अन्य प्रक्रिया भी चल रही है. ऐसे में नगर परिषद पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. हालांकि प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि लगातार औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया जा रहा है. अलवर, भिवाड़ी, नीमराना सहित जिले के अन्य हिस्सों में प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला भी जारी है.
भिवाड़ी में एक्यूआई का स्तर 200 के पार हो चुका है, तो वहीं अलवर में भी एक्यूआई का लेवल लगातार बढ़ रहा है. जबकि दिल्ली में एक्यूआई का स्तर 350 के आसपास पहुंच चुका है. ऐसे में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर को देखते हुए ग्रेप के तीसरे चरण की पाबंदियां लागू की गई हैं. विशेषज्ञों की मानें तो सर्दी के मौसम में कोहरा होने के कारण धूल के कारण ऊपर की तरफ नहीं उठ पाते हैं. ऐसे में गैस व धूल के कारण वातावरण में एक गैस का चेंबर बना लेते हैं. प्रशासन की अनदेखी के चलते लगातार प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. तो वहीं तेजी से बढ़ते प्रदूषण के कारण आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है व लोग खासे परेशान हैं.