बानसूर (अलवर). बानसूर में पुलिस ने एक अनाधिकृत गेस्ट हाउस पर रेड मारी (Raid on guest house in Alwar) है. गेस्ट हाउस से दो जोड़ों सहित गेस्ट हाउस संचालक युवक को पुलिस ने दस्तयाब किया है.
बानसूर डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि कस्बे में चल रहे अनाधिकृत गेस्ट हाउस को पहले भी कार्रवाई कर बंद करवा दिया गया था. लेकिन आज फिर गेस्ट हाउस पर कार्रवाई की गई है. इसमें दो युवक, दो युवतियों सहित गेस्ट हाउस संचालक को दस्तयाब किया गया है. गेस्ट हाउस पर युवक-युवतियों से 1 घंटे के 500 से 600 रुपए वसूले जा रहे थे. यहां अनाधिकृत कार्य किए जा रहे थे. इस बारे में आसपास रहने वाले लोगों ने कई बार शिकायत की थी. गेस्ट हाउस मालिक का नाम हंसराज गुर्जर है. कार्रवाई के दौरान गेस्ट हाउस की तलाशी में कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं. पुलिस ने पूर्व में भी क्षेत्र में चल रहे अनाधिकृत गेस्ट हाउसों को बंद करवाया है.
पढ़ें: अलवर में देह व्यापार का भंडाफोड़, 2 युवतियां समेत गेस्ट हाउस संचालक गिरफ्तार