ETV Bharat / state

जंगल में लकड़ी लेने गई लड़की हुई लापता! दिनभर चला हंगामा...कई घंटे बाद सरकारी अस्पताल में मिली

अलवर में जंगल में लकड़ी लेने गई एक युवती कई घंटे तक लापता (girl Missing in Alwar) रही. इससे परिजन परेशान हो गई. युवती को ढूंझने के लिए पुलिस, वन कर्मी व ग्रामीण जंगल में घूमते रहे फिर उसके सरकारी अस्पताल में मिलने की सूचना मिली. पता चला कि वह दवा लेने के लिए जंगल से अस्पताल चली गई थी.

girl Missing in Alwar
girl Missing in Alwar
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 11:02 PM IST

अलवर. जिले के अकबरपुर थाना अंतर्गत सरिस्का क्षेत्र स्थित माधोगढ़ गांव के जंगल में एक युवती लकड़ी लेने गई थी. कुछ देर में युवती के लापता होने (girl Missing in Alwar) की जानकारी मिली. यह सूचना आग की तरफ आसपास के एरिया में फैल गई. वन्यजीव के शिकार होने की अफवाह के कारण पुलिस, वन कर्मी व ग्रामीण जंगल व पहाड़ों में युवती की तलाश करने लगे, लेकिन करीब दो घंटे बाद युवती सरकारी अस्पताल में मिल गई. उसने बताया कि वह तो दवा लेने के लिए अस्पताल आई थी.

अकबरपुर थानाधिकारी लक्ष्मी नारायण सैनी ने बताया कि एक युवती जंगल में लकड़ी काटने गई थी. युवती बिना किसी को कुछ बताएं अकबरपुर सीएससी में दवाई लेने के लिए चली गई. कुछ देर तक जब युवती घर नहीं लौटी तो ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की. ग्रामीण युवती को ढूंढने के लिए पहाड़ों में चढ़ गए और जंगल में ढूंढते रहे. इसकी सूचना सरिस्का वन विभाग रेंज अकबरपुर व अकबरपुर थाने में दी गई. कुछ देर में सूचना पाकर वन कर्मी व अकबरपुर थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने युवती की तलाश शुरू कर दी. युवती को ढूंढने के लिए जंगल में मशक्कत करने लगे. कई घंटों तक जंगल में सर्च ऑपरेशन चला, लेकिन युवती नहीं मिली. इससे नाराज ग्रामीणों ने अलवर जयपुर हाईवे थोड़ी देर के लिए जाम कर दिया. हाईवे जाम की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया. इस दौरान यातायात प्रभावित रहा व सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.

एसएचओ ने बताया कि युवती के हॉस्पिटल में होने की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची व युवती को अपने साथ ले आई. इसके बाद पुलिस, वन कर्मी व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में कई घंटों तक हंगामे जैसा माहौल बना रहा.

अलवर. जिले के अकबरपुर थाना अंतर्गत सरिस्का क्षेत्र स्थित माधोगढ़ गांव के जंगल में एक युवती लकड़ी लेने गई थी. कुछ देर में युवती के लापता होने (girl Missing in Alwar) की जानकारी मिली. यह सूचना आग की तरफ आसपास के एरिया में फैल गई. वन्यजीव के शिकार होने की अफवाह के कारण पुलिस, वन कर्मी व ग्रामीण जंगल व पहाड़ों में युवती की तलाश करने लगे, लेकिन करीब दो घंटे बाद युवती सरकारी अस्पताल में मिल गई. उसने बताया कि वह तो दवा लेने के लिए अस्पताल आई थी.

अकबरपुर थानाधिकारी लक्ष्मी नारायण सैनी ने बताया कि एक युवती जंगल में लकड़ी काटने गई थी. युवती बिना किसी को कुछ बताएं अकबरपुर सीएससी में दवाई लेने के लिए चली गई. कुछ देर तक जब युवती घर नहीं लौटी तो ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की. ग्रामीण युवती को ढूंढने के लिए पहाड़ों में चढ़ गए और जंगल में ढूंढते रहे. इसकी सूचना सरिस्का वन विभाग रेंज अकबरपुर व अकबरपुर थाने में दी गई. कुछ देर में सूचना पाकर वन कर्मी व अकबरपुर थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने युवती की तलाश शुरू कर दी. युवती को ढूंढने के लिए जंगल में मशक्कत करने लगे. कई घंटों तक जंगल में सर्च ऑपरेशन चला, लेकिन युवती नहीं मिली. इससे नाराज ग्रामीणों ने अलवर जयपुर हाईवे थोड़ी देर के लिए जाम कर दिया. हाईवे जाम की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया. इस दौरान यातायात प्रभावित रहा व सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.

एसएचओ ने बताया कि युवती के हॉस्पिटल में होने की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची व युवती को अपने साथ ले आई. इसके बाद पुलिस, वन कर्मी व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में कई घंटों तक हंगामे जैसा माहौल बना रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.