बानसूर (अलवर). विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यानाथ की जीत से यूपी में तो जश्न का माहौल चल ही रहा है अन्य प्रदेशों में भी लोग इसकी खुशी मना रहे हैं. बानसूर के एक गोलगप्पे विक्रेता की खुशी तो देखते ही बनती है. यूपी के रहने वाले इस गोलगप्पा विक्रेता ने योगी की जीत पर लोगों को 2000 पानीपुरी फ्री (Free panipuri fed in bansur) में खिलाए. ऐसे में उसके ठेले पर फ्री गोलगप्पे खाने के लिए भीड़ जुटी रही
उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत से यूपी निवासी तथा बानसूर में गोलगप्पे बेचने वाला एक चाट विक्रेता खासा उत्साहित है. युवक की मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के प्रति उसकी दीवानगी कल से चर्चा में है. उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री योगी के दोबारा जीतने पर 'बच्चा एंड पार्टी' नाम से ठेला लगाने वाले बानसूर वासियों को निशुल्क 2000 गोलगप्पे खिलाए.
गोलगप्पे विक्रता अरविंद ने बताया कि उसने उत्तर प्रदेश के चुनाव की तारिखों के ऐलान के बाद प्रण लिया कि अगर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आएगी और योगी आदित्यनाथ चुनाव जीत जाते हैं तो वह बानसूर में 2000 गोलगप्पे निशुल्क खिलाएगा. आज बच्चा एंड पार्टी के नाम से अपने हाथ ठेले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की फोटो लगाकर बाजार में फ्री में गोलगप्पे खिला रहा है. निशुल्क गोलगप्पे खाने के लिए लोगों की भीड़ भी ठेले पर देखी गई. गोलगप्पे वाले की सभी ने तारीफ की.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत आने के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोबारा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया है और दोबारा सरकार बनाने जा रहे हैं. अरविंद का कहना है कि योगी आदिनाथ के कामकाज से सभी लोग खुश हैं और सराहना कर रहे हैं.