अलवर. जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने जवानों के नाम पर ओएलएक्स से ठगी करने वाली कुख्यात गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने 6 राज्यों में 300 से ज्यादा ठगी की वारदात करना स्वीकार किया है. इन ठगों ने जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात और मध्य प्रदेश में सैकड़ों लोगों से ठगी की वारदात करना कबूल किया है.
ठगी के आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के आदेश पर ओएलएक्स ठगी और साइबर अपराध पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मणगढ़ भूपेंद्र शर्मा के निर्देशन में टीम का गठन कर चारों बादमाशों को गिरफ्तार कर लिया. मालाखेड़ा थाना अधिकारी अजीत सिंह के द्वारा ओएलएक्स ठगी के मामले में रिजवान, अब्बास खान, अल्ताफ खान और आदिल खान को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ेंः अलवरः निर्माणाधीन मकान से नीचे गिरा मिस्त्री, इलाज के दौरान मौत
फर्जी सिम कार्ड से करते थे ठगी
पुलिस ने बताया, कि 21 फरवरी को भूपेंद्र जोशी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज की लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में उसके नाम से फर्जी सिम कार्ड लेकर ओएलएक्स पर गाड़ी को खरीदने और बेचने के उपयोग में ले रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने खुफिया एजेंसी औरआरोपियों की साइक्लोन सेल अलवर से सीडीआर की सहायता से एसएसबी कैंप मौजपुर के पास से आरोपियों को एक बोलेरो गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है. साथ ही ओएलएक्स कंपनी से इनके द्वारा उपयोग में ली गई मेल आईडी और चैटिंग का रिकॉर्ड प्राप्त किया गया है. जिससे पता चला की आरोपियों ने विभिन्न इलाकों में धोखाधड़ी की है.
ग्राहकों से करते थे चैटिंग
वहीं पुलिस ने बताया, कि आरोपी फर्जी सिम लेकर अलग-अलग मेल आईडी बनाकर कार,मोटरसाइकिल और स्कूटी आदि को कम कीमत पर बेचने का फोटो अपलोड करते थे. जिसके बाद ग्राहकों से संपर्क होने पर चैटिंग करते और आर्मी वर्दी में जवान की फोटो, परिचय पत्र और कैंटीन कार्ड भेजकर आर्मी में होने का विश्वास दिलाते थे. इसके अलावा आरोपियों ने इंडियन आर्मी ट्रांसपोर्ट पार्सल डिपार्टमेंट का फर्जी स्टीकर भेजकर वाहन की डिलीवरी करते थे. साथ ही एडवांस में इंश्योरेंस डिलीवरी चार्ज का हवाला देते ऑनलाइन पेमेंट करवाते थे.