भिवाड़ी (अलवर). निकाय चुनाव को लेकर नगर परिषद के वार्ड संख्या 4 के आशियाना आंगन से चार संदिग्ध लोगों को चुनाव को बाधित करने आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ये चारों व्यक्ति हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद के रहने वाले हैं.
पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत ने बताया कि चारों निकाय चुनाव को बाधित करने की कोशिश कर रहे थे. मतदाताओं का आरोप था कि ये चारों व्यक्ति लाइन में लगे मतदाताओं को अव्यवस्थित करने में लगे हुए थे. सूचना मिलते ही एएसपी और डीएसपी मौके पर पहुंचे और चारों को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ेंः अलवर में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया हुई शुरू, अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी में चल रहे हैं चुनाव
फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ में लगी हुई है कि वो किस कैंडिडेट के समर्थन में भिवाड़ी आये थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों आरोपियों के पास हथियार होने की भी सूचना थी लेकिन अभी तक की जानकारी में यह साफ नहीं हो पाया है. पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत ने बताया कि अभी आरोपियों से पूछताछ जारी है.