भिवाड़ी (अलवर). जिले में 4 जून को रीको चौक स्थित एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े करीब सवा करोड़ रुपए की डकैती के मामले (Axis Bank Robbery Revealed) का भिवाड़ी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार ने बताया कि मामले में अभी तक एक महिला और तीन आरोपियों (Four arrested in Axis Bank Robbery bhiwadi) को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 67 हजार रुपए नगद, 5 राइफल विद मैगजीन, 40 जिंदा कारतूस एवं दो खाली मैगजीन और एक जैमर भी बरामद किया है.
इसके साथ ही मुख्य आरोपियों को बैकअप देने के लिए काम में ली गई स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. एसपी शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि 4 जून को रीको चौक पर स्थित भिवाड़ी के एक्सिस बैंक में छह अज्ञात हथियारबंद बदमाश सुबह 9:30 बजे घुस आए थे. बैंक खुलते ही बदमाशों ने धावा बोलते हुए पूरे स्टाफ को बंधक बना लिया था और फिर 93.45 लाख रुपए नगदी और 25 लाख रुपए के जेवरात लूट कर फरार हो गए थे.
पढ़ें. दिनदहाड़े कट्टा दिखा व्यापारी और मुनीम से बदमाशों ने लूट लिए 2 लाख रुपए
बैकअप सपोर्ट के लिए हरियाणा में तैयार थी एक गाड़ी
आरोपियों को बैकअप सपोर्ट देने के लिए हरियाणा में एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी खड़ी थी. बदमाश लूटी हुई राशि को स्कॉर्पियो में बैठी टीम को देकर अलग-अलग दिशा में बाइक से फरार हो गए थे. पुलिस ने वारदात के समय से ही आरोपियों का पीछा किया लेकिन वे भाग निकले. घटना के तुरंत बाद ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए पांच टीमों का गठन किया गया जिसने यूपी, बिहार, हरियाणा सहित अनेक राज्यों में दबिश देकर आरोपियों की तलाश शुरू की. घटना का पता लगाने के लिए हजारों सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. उसमे पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण इनपुट हाथ लगे जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई.
अलग-अलग रूट पर खंगाले सीसीटीवी कैमरे
एसपी शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि लूट के बाद गठित गई टीम ने अलग-अलग रास्तों पर लगे हजारों सीसीटीवी कैमरे फुटेज चेक किए जिनमें बदमाशों के भागने के रूट चिन्हित किए गए. इसके साथ ही मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों के बैंक में डकैती डालने के बाद मोटरसाइकिल से हरियाणा में प्रवेश कर करीब 15 किलोमीटर दूर खड़ी स्कॉर्पियो में बैठे साथियों को तीन बजे तक राशि पहुंचाने की बात पता चली. उसके बाद सभी बदमाश अलग-अलग रास्तों पर फरार हो गए.
ऐसे भागे शातिर...
टीम ने बीते करीब 14 दिनों में अनेक पेट्रोल पंपों, प्राइवेट प्रतिष्ठानों, आवासीय मकान, टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जिसके आधार पर पता चला कि बदमाश वारदात को अंजाम देकर स्कॉर्पियो तथा मोटरसाइकिल के माध्यम से तावडू इलाके से केएमपी टोल नाका होते हुए पलवल में केएमपी हाईवे पर उतरे लेकिन वहां से आगे बदमाशों ने भागने के लिए मुख्य सड़क की बजाय गांव का कच्चा रास्ता इस्तेमाल किया. पुलिस ने स्कॉर्पियो को गाजियाबाद में हिंडन रिवर डीडी पार्किंग से बरामद कर लिया. पता चला कि लूट में प्रयोग की गई स्कॉर्पियो गाड़ी दिल्ली के चंद्रलोक कॉलोनी में नत्थू चौक के पास शाहदरा में गई थी जिस पर डीएसटी ने दिल्ली जाकर जानकारी जुटाई. इसपर सामने आया कि बदमाश बिहार से नेपाल बॉर्डर की तरफ गए हैं. इस पर तीन टीमों ने एक साथ नेपाल बॉर्डर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर दो अभियुक्तों जमील अख्तर सुभानी एवं मुकेश को दबोच लिया.
एसपी भिवाड़ी ने बताया कि टीम ने पहले पश्चिम बंगाल के रहने वाले जमील अख्तर सुभानी पुत्र शफीक आलम को गिरफ्तार किया. उसके बाद बिहार के नरपतगंज अररिया के रहने वाले मुकेश कुमार पुत्र प्रदीप मेहरा और उत्तर प्रदेश के बहिया बहरामपुर निवासी सत्यम शुक्ला पुत्र रजनी शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर इनका सहयोग करने वाली दिल्ली की चंद्रलोक सोसायटी मानसरोवर पार्क में रहने वाली उमारानी पुत्री नंदलाल सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया है.
बरामद किए गए हथियार और कैश
इसके साथ ही इनके कब्जे से लूटी गई रकम में से ₹2,67,200 नगद, 5 पिस्टल मैगजीन समेत, दो खाली मैगजीन और 40 जिंदा कारतूस के अलावा स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त कर ली गई है. शेष रकम के विषय में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि इस मामले में और कितने बदमाश शामिल हैं. शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि बिहार एवं उत्तर प्रदेश में इस तरह की वारदात को अंजाम देने वाले करीब 400 से 500 युवक हैं जो अलग-अलग गैंग बनाकर लूट और डकैती की वारदात करते हैं. अभी तक बैंक डकैती एवं कैश वैन लूटने की सैकड़ों वारदातें हो चुकी हैं.