अलवर. पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा भटपुरा निवासी मृत दलित युवक योगेश जाटव के घर पहुंचे और परिजनों के ढांढस बंधाया. पिछले दिनों दलित युवक योगेश जाटव की विशेष समुदाय के लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर दी थी. पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि दलित युवक की मौत मॉब लिंचिंग हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों पर मॉब लिंचिंग का मुकदमा चलाया जाना चाहिए. आहूजा ने मृतक के परिजनों को मामले की निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाने का भरोसा दिया.
15 सितंबर को भरतपुर जिले के नगर तहसील के गांव भटपुरा के दलित परिवार के योगेश जाटव (17) की जाति विशेष के लोगों ने मारपीट कर की थी. उसके बाद इलाज के दौरान योगेश की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई थी. ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि मेवात क्षेत्र अपराधों का गढ़ बन गया हैं. आहूजा ने मृतक के परिजनों को 51 हजार रूपये भी दिए.
निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन
पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि दलित युवक की मौत मॉब लिंचिंग हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों पर धारा 302 के साथ ही मॉब लिंचिंग का मुकदमा भी चलाया जाना चाहिए. आहूजा ने मृतक को मामले की निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाने का भरोसा दिया. अलवर पुलिस अधीक्षक जयपुर और आईजी हवा सिंह घुमरिया ने भी मौके का मुआयना किया था लेकिन मामले को मॉब लिंचिंग नहीं माना. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद इस घटना को लेकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.