अलवर. राजस्थान में बढ़ते पानी संकट में तेजी से कट रहे जंगलों के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए ईटीवी भारत की तरफ से हरा भरा राजस्थान अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत लोगों को पेड़ लगाने और पेड़ों से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी जा रही है. अलवर जिले में अभी तक 80 हजार से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं.
वहीं, ईटीवी भारत की इस मुहिम से प्रेरित होकर वन विभाग ने अलवर में एक लाख पौधे लगाने का फैसला लिया है. इसके लिए वन विभाग की तरफ से एक विशेष तकनीकी तैयार की गई है. अलवर में पहली बार सीड बोल फेंकी जाएंगी. लगातार कई दिनों की मेहनत के बाद इन सीड बोल को तैयार किया गया है. सोमवार सुबह अलवर में कटी घाटी स्थित एक पहाड़ी पर बनने वाले उपवन में पौधरोपण करके इस अभियान की शुरुआत होगी.
इसी के साथ जिले भर में विधानसभा स्तर पर एसडीएम, तहसीलदार, वन विभाग के अधिकारी पौधारोपण करेंगे. इसी तरह से पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम होंगे. जिले का मुख्य कार्यक्रम कटी घाटी स्थित बालिका उपवन में रखा गया है. इसमें जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, सरिस्का के सीसीएफ, वन विभाग के डीएफओ आलोक गुप्ता सहित जिले के सभी प्रमुख अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ेंः बाड़मेर : रासायनिक पानी से हो रहे खेत बर्बाद..... प्रशासन ने नहीं ली सुध
वन विभाग के डीएफओ आलोक गुप्ता ने बताया कि ईटीवी भारत की मुहिम अपने आप में सकारात्मक मुहिम है. इससे जुड़कर उनको काफी अच्छा महसूस हुआ है. इस मुहिम के तहत उन्होंने जिले भर में वन महोत्सव के दौरान एक लाख पौधे लगाने सीड बॉल फेंकने का फैसला लिया था. सभी के सहयोग से इन सीड बोलो को तैयार किया गया और यह कार्यक्रम कई दिनों तक चलेगा. उन्होंने कहा वैसे तो कई संस्थानों द्वारा अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन उन अभियानों का सकारात्मक असर नहीं दिखता. पहली बार ईटीवी भारत की तरफ से आमजन को होने वाली सुविधा को देखते हुए अभियान चलाया गया है. इस अभियान से आमजन जुड़ रहा है. उन्होंने बताया कि अलवर में पहली बार इस तरह से पौधारोपण किया जाएगा. क्योंकि अलवर में जंगल तेजी से समाप्त हो रहे हैं. ऐसे में विभाग की तरफ से जंगल बचाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. इसका फायदा आने वाले समय में लोगों को मिलेगा.