बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर हाइवे पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. सोतानाला फ्लाईओवर पर ओवरटेक करते समय मारुति गाड़ी पुल (car falls from bridge in Behror) से नीचे जा गिरी. हादसे में में एक विदेशी डॉक्टर की मौत हो गई.
डॉक्टर दिल्ली से जयपुर पावटा के निजी हॉस्पिटल में कार्यरत (foreign doctor died in Behror accident) था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से गाड़ी को बाहर निकलवाया. वहीं शव को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.