रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ उपखंड के खलोरा ग्राम पंचायत अंतर्गत टोडली गांव के एक दर्जन से अधिक उपभोक्ता रामगढ़ एसडीएम कैलाश शर्मा के पास शिकायत लेकर पहुंचे. जिन्होंने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए मीडिया को बताया कि उनके गांव के लोगों को पूर्व में रामगढ़ के राशन डीलर अनिल कुमार की ओर से राशन वितरित किया जाता था.
साथ ही कहा कि जो अब तीन, चार साल से दोहली ग्राम पंचायत के राशन डीलर महेंद्र कुमार की ओर से वितरित किया जा रहा है. जिसमें राशन डीलर महेंद्र कुमार ने चार-चार महीने तक राशन वितरित नहीं किया है. जिस पर उपभोक्ताओं की ओर से राशन मांगने पर अभद्र व्यवहार किया जाता है. इसके अलावा महिलाओं से भी अपशब्द बोल कर वापस लौटा दिया जाता है. साथ ही उनका कहना कहना है कि वर्तमान में उन्हें 4 माह से राशन सामग्री नहीं दी जा रही है.
पढ़ें: हिंडौली के पूर्व प्रधान का पति दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार, महिला क्लाइंट ने दर्ज कराया था मुुकदमा
दिसंबर माह के समाप्त होने में 3 दिन शेष रहे हैं और राशन डीलर महेन्द्र कुमार की ओर से ना तो दुकान खोली जाती है और ना ही हमें राशन दिया जा रहा है. बल्कि अभद्र व्यवहार कर वापिस भगा दिया जाता है. इस बारे में बुधवार को वे लोग एसडीएम को शिकायत करने आए हैं. यदि एसडीएम की ओर से इसको लेकर कार्रवाई नहीं की गई तो लोग अलवर जाकर मिलेंगे.