ETV Bharat / state

अलवर: किशनगढ़बास में हथकड़ शराब बनाने वाली पांच भट्ठियों सहित 5 हजार लीटर वॉश नष्ट - हथकड़ शराब

अलवर के किशनगढ़बास में आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है. विभाग ने कार्रवाई करते हुए हथकड़ शराब बनाने की पांच भट्टी और 5 हजार लीटर वॉश नष्ट किया है.

Wash blasted, Brewery blasted, Handcuffed wine, किशनगढ़बास न्यूज, अलवर न्यूज, हथकड़ शराब
पांच भट्ठियों सहित 5 हजार लीटर वॉश नष्ट
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 1:28 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर). किशनगढ़बास एरिया के अंतर्गत आने वाले खैरथल थाना पुलिस ने हथकड़ शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब बनाने की पांच भट्ठियां और 5 हजार लीटर वॉश नष्ट किया है. फिलहाल, पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही शराब बनाने वाले लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस ने यह कार्रवाई दोहड़ा गांव में की है.

पांच भट्ठियों सहित 5 हजार लीटर वॉश नष्ट

विजय कुमार प्रहार अधिकारी आबकारी थाना खैरथल ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में सयुक्त अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी बनवारी लाल सिनसीनवार और सहायक आबकारी अधिकारी ज्ञान प्रकाश मीणा के नेतृत्व में एक्साइज इंस्पेक्टर अशोक मीना प्रहार अधिकारी प्रभुदयाल मय जाब्ता के साथ गांव दोहड़ा में दबिश दिए. इस दौरान दो एसआर सहित चार मामले दर्जकर पांच भट्टियां और करीब 5 हजार लीटर वॉश नष्ट किया है.

यह भी पढ़ें: दौसा: शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 10 भट्टियां तोड़ी 75 हजार वॉश नष्ट

इसमें शम्भू सिंह पुत्र श्री करतार सिंह 52 लीटर, सुरेन्द्र सिंह पुत्र भगवान सिंह 53 लीटर, पासो बाई पत्नी नारायण सिंह 5 लीटर और परमसमो पत्नी कश्मीर सिंह 5 लीटर हथकड़ शराब सहित कुल 115 लीटर हथकड़ शराब जब्त की है. फिलहाल, पुलिस ने शराब बनाने वाले किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है. कार्रवाई के दौरान सिपाही सुशन सिंह, लख्मीचंद, रामानंद, रामचंद्र, यादराम, धन सिंह और पप्पूराम मौजूद रहे.

किशनगढ़बास (अलवर). किशनगढ़बास एरिया के अंतर्गत आने वाले खैरथल थाना पुलिस ने हथकड़ शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब बनाने की पांच भट्ठियां और 5 हजार लीटर वॉश नष्ट किया है. फिलहाल, पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही शराब बनाने वाले लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस ने यह कार्रवाई दोहड़ा गांव में की है.

पांच भट्ठियों सहित 5 हजार लीटर वॉश नष्ट

विजय कुमार प्रहार अधिकारी आबकारी थाना खैरथल ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में सयुक्त अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी बनवारी लाल सिनसीनवार और सहायक आबकारी अधिकारी ज्ञान प्रकाश मीणा के नेतृत्व में एक्साइज इंस्पेक्टर अशोक मीना प्रहार अधिकारी प्रभुदयाल मय जाब्ता के साथ गांव दोहड़ा में दबिश दिए. इस दौरान दो एसआर सहित चार मामले दर्जकर पांच भट्टियां और करीब 5 हजार लीटर वॉश नष्ट किया है.

यह भी पढ़ें: दौसा: शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 10 भट्टियां तोड़ी 75 हजार वॉश नष्ट

इसमें शम्भू सिंह पुत्र श्री करतार सिंह 52 लीटर, सुरेन्द्र सिंह पुत्र भगवान सिंह 53 लीटर, पासो बाई पत्नी नारायण सिंह 5 लीटर और परमसमो पत्नी कश्मीर सिंह 5 लीटर हथकड़ शराब सहित कुल 115 लीटर हथकड़ शराब जब्त की है. फिलहाल, पुलिस ने शराब बनाने वाले किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है. कार्रवाई के दौरान सिपाही सुशन सिंह, लख्मीचंद, रामानंद, रामचंद्र, यादराम, धन सिंह और पप्पूराम मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.