मुंडावर (अलवर). कस्बा स्थित पंचायत समिति सभागार में सोमवार को पांच दिवसीय आवासीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमे अव्यवस्थाओं का माहौल रहा. शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष विकास अधिकारी श्रीमती हेमंत चांदोलिया, ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष संजय यादव और सरपंच संघ अध्यक्ष दलीप यादव की ओर से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
पढ़ेंः जाम का झाम! सिकंदरा चौराहे पर बने रहते हैं Jam के हालात, प्रशासन मौन...जनता परेशान
गौरतलब है कि कार्यशाला में अव्यवस्थाओं का माहौल रहा, कार्यशाला करीब तीन घंटे देरी से शुरू हुई. कार्यशाला में महिला सरपंच के स्थान पर उनके पति और सगे संबंधी उपस्थित रहे, जो कि नियम विरुद्ध था. वहीं, कार्यशाला में सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी के मध्य टकराव की स्थिति भी देखने को मिली.
ग्राम पंचायत सरपंच अनिल शर्मा कार्यशाला में बोलने लगे कि पंचायत की बैठकों में ग्राम विकास अधिकारी हमें प्रस्ताव लेने नहीं देते हैं, जबकि ग्राम विकास अधिकारी को सरपंच के अधीन कार्य करना चाहिए. जिस पर ग्राम विकास अधिकारी जयपाल की ओर से सरपंच अनिल शर्मा को बीच में ही रोक दिया और आपस में बहस करने लगे, साथ ही सोमवार को पूरे दिन ही कार्यशाला में कभी सरपंच उपस्थित नहीं रहे तो लंच के बाद ग्राम विकास अधिकारी कार्यशाला में से नदारद रहे.
इस संबंध में जब विकास अधिकारी से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहा कि कार्यशाला में किसी भी प्रकार की अव्यवस्थाएं नहीं थी, न्यायिक मजिस्ट्रेट की ओर से उनके निवास के मुख्य द्वार पर सरपंचगणों के वाहन खड़े होने पर पुलिसकर्मियों से उनके चालान कटवाने पर सरपंचगण रोष में आ गए. इसी कारण कार्यशाला देरी से शुरू हुई.
पढ़ेंः जयपुर की रूचिता शर्मा टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में आएंगी नजर
वहीं, कार्यशाला में महिला सरपंच स्वयं बैठी थी, उनके पति नहीं बैठे थे, जबकि कार्यशाला में स्वंय सरपंच पति और अन्य सगे संबंधी पूरे दिन महिला सरपंचगणों के साथ बैठे रहे. प्रशिक्षण कार्यशाला में ट्रेनर एसीबीईओ सीपी यादव की ओर से समिति के अधीन आने वाले सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच और ग्राम विकास अधिकारियों को पंचायत और अन्य सभी विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में गरीब लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके. इस दौरान अतिरिक्त विकास अधिकारी शिवनारायण, देवेश कौशिक, मुंशीराम, देशराज यादव सहित सरपंच गण और ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे.
अलवरः मुंडावर में गलत तरीके से काटे गए चालान पर मुंडावर सरपंच ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
मुंडावर (अलवर). मुंडावर सरपंच संघ ने ब्लॉक अध्यक्ष दलीप यादव के नेतृत्व में विकास अधिकारी और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. यह ज्ञापन पंचायत समिति परिसर में जन प्रतिनिधियों के खड़े वाहनों के गलत तरीके से काटे गए चालान और बीडीओ क्वाटर खाली करवाने को लेकर सौंपा गया.
ज्ञापन में सरपंच संघ के सदस्यों ने बताया कि सरपंच गण और ग्राम विकास अधिकारी कार्यशाला में भाग लेने के लिए अपने-अपने वाहन लेकर आए और पंचायत समिति परिसर में खड़े कर कार्यशाला मे पहुंचे कि तभी पता लगा कि उनकी गाड़ियों का पुलिस की ओर से चालान काटे जा रहे हैं. जिस पर सरपंच संघ के सदस्यों की ओर से पुलिस से पूछने पर पता लगा कि उनकी गाड़ियों के चालान न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेशनुसार काटे जा रहे है.
पढ़ेंः जयपुर: ढाबे पर लोहे की जंजीर से फंदा लगा कर युवक ने दी जान
सरपंच संघ ने अनुसार पंचायत समिति परिसर में सार्वजनिक निर्माण विभाग की बिल्डिंगों में ही उच्च अधिकारियों को आवास आवंटित होते है जो आवास बीडीओ को आवंटित होना चाहिए, वो न्यायिक मजिस्ट्रेट को आवंटित हुआ है जो कि नियम विरुद्ध है.
सरपंच संघ ने ज्ञापन सौंपकर जनप्रतिनिधियों के वाहनों के गलत तरीके से काटे गए चालान और न्यायिक मजिस्ट्रेट को आवंटित आवास को आगामी पांच दिवस में खाली करवाने की मांग की है और मांग पूरी नहीं होने पर पंचायत समिति के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन करेंगे.
वहीं, मंगलवार सुबह 11 बजे तक विकास अधिकारी और एसडीएम की ओर से ठोस आश्वासन नहीं मिला तो पंचायत समिति सभागार में चल रही पांच दिवसीय कार्यशाला का बहिष्कार भी कर दिया जाएगा.