ETV Bharat / state

अलवर में तेज बारिश, लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत

अलवर में कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को गुरुवार को राहत मिली है. दोपहर के समय अचानक बादल छाए और तेज बिजली की गड़गड़ाहट हुई. उसके बाद करीब 1 घंटे हुई मूसलाधार बारिश ने भीषण उमस भरी गर्मी से राहत दिलवाई.

अलवर में तेज बारिश
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 9:03 PM IST

अलवर. जिले में मानसून की पहली बारिश गुरुवार को हुई. पहली बारिश में अलवर नगर परिषद की पोल खुल गई. शहर के ज्यादातर नाले ओवरफ्लो हो गए. शहर की सभी प्रमुख सड़कों व चौराहों नाले की गंदगी व पानी जमा हो गया. इससे पानी में लोगों के वाहन फंस गए जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

अलवर में तेज बारिश

हालांकि, कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को गुरुवार को राहत मिली है. दोपहर के समय अचानक बादल छाए और तेज बिजली की गड़गड़ाहट हुई. उसके बाद करीब 1 घंटे हुई मूसलाधार बारिश ने भीषण उमस भरी गर्मी से राहत दिलवाई. जिले में गुरुवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं तापमान में बीते दिनों की तुलना में करीब 6 डिग्री की कमी दर्ज की गई. आम तौर पर अलवर का तापमान करीब 40 डिग्री दर्ज किया जा रहा था. मौसम विभाग ने आगामी एक-दो दिन बारिश की संभावना जताई है. इस बार बारिश से सिंचाई विभाग को खासी उम्मीदें हैं.

दरअसल, अलवर के सभी बांध सूख चुके हैं. यहां करीब 129 बांध हैं. इनमें से केवल दो बांधों में पानी है. इसके अलावा सभी बांध सूख चुके हैं. ऐसे में अलवर में पानी का संकट गहराने लगा है. लोगों को केवल बारिश से उम्मीदें हैं, तो वहीं जलदाय विभाग भी बारिश का इंतजार कर रहा है. ऐसे में देखना होगा कि इस बार अलवर में कैसी बारिश होती है. साथ ही आने वाले मौसम में बारिश के बाद लोगों को राहत मिलती है या नहीं.

अलवर. जिले में मानसून की पहली बारिश गुरुवार को हुई. पहली बारिश में अलवर नगर परिषद की पोल खुल गई. शहर के ज्यादातर नाले ओवरफ्लो हो गए. शहर की सभी प्रमुख सड़कों व चौराहों नाले की गंदगी व पानी जमा हो गया. इससे पानी में लोगों के वाहन फंस गए जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

अलवर में तेज बारिश

हालांकि, कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को गुरुवार को राहत मिली है. दोपहर के समय अचानक बादल छाए और तेज बिजली की गड़गड़ाहट हुई. उसके बाद करीब 1 घंटे हुई मूसलाधार बारिश ने भीषण उमस भरी गर्मी से राहत दिलवाई. जिले में गुरुवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं तापमान में बीते दिनों की तुलना में करीब 6 डिग्री की कमी दर्ज की गई. आम तौर पर अलवर का तापमान करीब 40 डिग्री दर्ज किया जा रहा था. मौसम विभाग ने आगामी एक-दो दिन बारिश की संभावना जताई है. इस बार बारिश से सिंचाई विभाग को खासी उम्मीदें हैं.

दरअसल, अलवर के सभी बांध सूख चुके हैं. यहां करीब 129 बांध हैं. इनमें से केवल दो बांधों में पानी है. इसके अलावा सभी बांध सूख चुके हैं. ऐसे में अलवर में पानी का संकट गहराने लगा है. लोगों को केवल बारिश से उम्मीदें हैं, तो वहीं जलदाय विभाग भी बारिश का इंतजार कर रहा है. ऐसे में देखना होगा कि इस बार अलवर में कैसी बारिश होती है. साथ ही आने वाले मौसम में बारिश के बाद लोगों को राहत मिलती है या नहीं.

Intro:
अलवर
अलवर में कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को गुरुवार को राहत मिली है। दोपहर के समय अचानक बादल छाए व तेज बिजली की गड़गड़ाहट हुई। उसके बाद करीब 1 घंटे हुई मूसलाधार बारिश ने भीषण उमस भरी गर्मी से राहत दिलवाई।


Body:अलवर में मानसून की पहली बारिश गुरुवार को हुई। पहली बारिश में अलवर नगर परिषद की पोल खुल गई। शहर के ज्यादातर नाले ओवरफ्लो हो गए। शहर की सभी प्रमुख सड़कों व चौराहों नाले की गंदगी व पानी जमा हो गया। इससे पानी में लोगों के वाहन फंस गए लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

दोपहर के समय अचानक हुई तेज बारिश से लोगों को खासी परेशानी हुई। तो वहीं शहर के सभी प्रमुख बाजार वह सड़क मार्ग पर भारी पानी जमा हो गया। गायत्री मंदिर रोड, बस स्टैंड, अशोका टॉकीज, अंबेडकर सर्किल, बिजली घर का चौराहा, सरकारी अस्पताल के पास सबसे ज्यादा पानी देखा गया। बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली। उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था। बुधवार को हुई हल्की फुल्की बारिश के बाद हालात ज्यादा खराब हो गए।


Conclusion:गुरुवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। तो वही तापमान में बीते दिनों की तुलना में करीब 6 डिग्री की कमी दर्ज की गई। आम तौर पर अलवर का तापमान करीब 40 डिग्री दर्ज किया जा रहा था। मौसम विभाग ने आगामी एक-दो दिन बारिश की संभावना जताई है। इस बार बारिश से सिंचाई विभाग को खासी उम्मीदें हैं।

दरअसल अलवर के सभी बांध सूख चुके हैं। अलवर में करीब 129 बांध हैं। इनमें से केवल दो बांध में पानी है। इसके वाला सभी बांध सूख चुके हैं।

ऐसे में अलवर में पानी संकट गहराने लगा है। लोगों को केवल बारिश से उम्मीदें हैं। तो वहीं जलदाय विभाग भी बारिश का इंतजार कर रहा है। ऐसे में देखना होगा कि इस बार अलवर में कैसी बारिश होती है व आने वाले मौसम में बारिश के बाद लोगों को राहत मिलती है या नहीं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.