अलवर/भरतपुर. जिले के राजीव गांधी अस्पताल में शुक्रवार को एक बुजुर्ग को गोली लगने के बाद घायल अवस्था में लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जब्कि एक 14 साल की बालिका का गोली लगने के बाद अस्पताल में इलाज जारी है.
दरअसल, भरतपुर जिले के कैथवाड़ा थाना इलाके के गांव खेड़ा बासौली में शुक्रवार को एक महिला के साथ छेड़खानी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. वहीं, विवाद इतना आगे बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई और इस दौरान कई लोग घायल हो गए.
पुलिस के अनुसार एक पक्ष के आसमदीन और दूसरे पक्ष के अहमद खान की झगड़े में मौत हो गई है. इस झगड़े में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जब्कि 4 अन्य घायल हैं. जानकारी के अनुसार गोली लगने से घायल हुए 50 वर्षीय अहमद खान को अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि अकलिमा गंभीर रूप से घायल है. जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.
पढ़ें- डूंगरपुर: अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के लिए नांव से पंहुची पुलिस, 10 हजार लीटर महुआ वाश किया नष्ट
मृतक अहमद खान के नवासे महबूब ने आरोप लगाया है कि दोनों पक्षों में हुए झगड़े में फायरिंग से अहमद खान की मौत हो गई है. सीकरी से डॉक्टरों ने उन्हें गंभीर अवस्था में अलवर के लिए रेफर किया था. वह अपने नाना अहमद खान और ममेरी बहन अकलिमा और परिवार के लोगों को सीकरी से अलवर इलाज के लिए ला रहा था.
इस दौरान बख्तल की चौकी पर पुलिस ने उनकी गाड़ी को 10 से 20 मिनट तक रोके रखा. जब्कि उसने बताया कि उसके नाना और ममेरी बहन को गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाना जरूरी है. जिसके चलते मेरे नाना अहमद की मौत हो गई.
वहीं, इस पूरे मामले में बताया जा रहा है कि 3 से 4 लोग और घायल हैं. वहीं, अलवर पुलिस का कहना है कि भरतपुर पुलिस ने सूचना दी है कि दोनों पक्षों में फायरिंग हुई है, जिसमें एक की हत्या कर कुछ लोग अलवर आ रहे थे. उसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ कर भरतपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.
भरतपुर में फायरिंग के दौरान का मामला
भरतपुर के कैथवाड़ा थाना इलाके के खेड़ा गांव में शुक्रवार को दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर जबरदस्त फायरिंग हो गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और अन्य 5 लोग घायल हो गए. वहीं, घटना के बाद घायलों को अलवर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है.
पढ़ें- 'बोटूलिज्म' से हुई हजारों विदेशी पक्षियों की मौत, उपचार के लिए बनाए जा रहे चार रेस्क्यू सेंटर
जानकारी के अनुसार एक पक्ष के लोग सिकरी से अपनी रिश्तेदार को लेकर अलवर जा रहे थे. तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे रास्ते में रोक कर तलाशी लेने लगे. जिसके चलते दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी. वहीं, फायरिंग की सुचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.
लेकिन इलाज के दौरान आसमदीन ने सीकरी के अस्पताल में दम तोड़ दिया और दूसरे पक्ष के तीन लोगों की हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण उनको अलवर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन अलवर के अस्पताल में अहमद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिसका शव अभी अलवर से नहीं मंगवाया गया है. घटना के बाद तनाव को देखते हुए मामले की मॉनिटरिंग पुलिस के उच्च अधिकारी कर रहे है. साथ ही मौके पर भारी पुलिस जाप्ता मौजूद है.