बहरोड़ (अलवर). विक्रम उर्फ पपला फरारी मामले के बाद भी बहरोड़ में बदमाशों के हौशले बुलंद हैं. आए दिन बहरोड़ में फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं. ताजा मामला बहरोड़ के गूंति गांव में देखने को मिला, जहां पर बदमाशों ने अवैध वसूली को लेकर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया.
बहरोड़ उपखंड के गूंति ग्राम के पास बने फार्म हाउस पर बीती शाम को फायरिंग की सूचना पर बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका-मुआयना किया. पुलिस ने फार्म हाउस के सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की, जहां एक गार्ड ने बताया कि वह शाम को फार्म पर बैठा था, तभी उसके गांव मालपुरा से चार-पांच लोग आए और कहने लगे की तेरे मालिक से कहना हमें 50 हजार रुपये मंथली दे. उसके बाद उन्होंने उसको मुर्गा बनाकर दो हवाई फायर किया. गार्ड ने बताया कि सभी बदमाश मालपुरा कोटपूतली गांव के हैं.
पढ़ें: अलवर में ट्रैक्टर चालक ने पैदल जा रहे मजदूर को कुचला, मौके पर ही मौत
वहीं, थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि भूपसिंह गुर्जर निवासी मालपुरा कोटपूतली ने बहरोड़ थाने में मामला दर्ज कराया कि मेरे पिताजी पर चार-पांच युवकों ने मारपीट कर हवाई फायरिंग की और पिताजी से 50 हजार रुपये की डिमांड की और मुर्गा बनाया. पुलिस भूपसिंह के पिताजी से पूरे मामले में जानकारी लेकर जांच में जुट गई है.