बहरोड़ (अलवर). राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के पास टायरों से भरे ट्रॉला में विद्युत लाइन के छू जाने से आग लग गई. आग लगते ही आस-पास बने पेट्रोल पम्पों पर हड़कम्प मच गया और आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई देने लगी. ट्रॉला धू-धू कर जलता रहा.
धरना स्थल पर मौजूद दमकलों की सहायता से आग पर काबू पाने में जुट गई. अचानक ट्रॉला में आग लग जाने से प्रशासन ने दिल्ली से जयपुर जाने वाले यातायात को रुकवा दिया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रॉला सहित सारे टायर जलकर राख हो गए. आग बुझने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली.
पढ़ें: जयपुर: उत्कृष्ट कार्य और नवाचार के लिए निर्भया स्क्वायड को मिला राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार
मौके पर मौजूद हरियाणा बावल के थाना प्रभारी धर्मवीर ने बताया कि राजस्थान की सीमा के पास 22 चक्का ट्रॉला टायर भरकर राजस्थान जा रहा था. जैसे ही सीमा क्रोस करने लगा तो ऊपर से जा रही हाई टेंशन विद्युत लाइन के तार ट्रॉला को छू जाने से आग लग गई. इस पर राजस्थान हरियाणा की दमकलों ने आग पर काबू पाया. आग लगते ही ट्रॉला चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई.
बावल के थाना प्रभारी धर्मवीर ने बताया कि राजस्थान की सीमा के पास 22 चक्का ट्रॉला टायर भरकर राजस्थान जा रहा था, जैसे ही सीमा क्रोस करने लगा तो ऊपर से जा रही हाई टेंशन लाइन के तार ट्रॉला को छू जाने से आग लग गई . जिस पर राजस्थान और हरियाणा की दमकलों ने आग पर काबू पाया.