अलवर. लकड़ी के गोदाम में लगी आग इतनी भीषण है कि आग की लपटें तीन किलोमीटर क्षेत्र में दूर-दूर तक दिखाई दीं. इस दौरान आग की चिंगारियां आसपास फैलने से कई अन्य लकड़ी के गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया. करीब 7 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. फिलहाल मौके पर 7 दमकल की गाड़ियां हरियाणा और राजस्थान की आग बुझाने में जुटी हुई हैं. वहीं, आग से 50 लाख से अधिक के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
आग की वजह से आसपास के क्षेत्र को खाली करा लिया गया है. फिलहाल आग बुझाने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ दमकल की टीमें लगी हुई हैं. लकड़ी के गोदाम मालिकों का कहना है कि आग की वजह से 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है.अलवर जिले के भिवाड़ी क्षेत्र में लगातार आग की घटनाएं बढ़ रही है. पिछले एक माह में भिवाड़ी में आग लगने की 10 बड़ी घंटनाएं हो चुकी हैं.