अलवर. सरिस्का के टहला रेंज के भैंसोटा व जहाज के बीच जंगल में रविवार को लगी आग पर अब काबू पा लिया गया है. एनडीआरएफ व वन विभाग की टीम अभी जंगल में तैनात है. मंगलवार सुबह और दोपहर बाद जंगल में जलते हुए पेड़ों पर पानी का छिड़काव किया गया. अब बुधवार सुबह एक बार फिर से पानी का छिड़काव किया जाएगा. उसके बाद हालात के हिसाब से टीमों को रवाना किया जाएगा.
टहला रेंज के भैंसोटा व जहाज के बीच जंगल तीन पहाड़ों पर आग लगी हुई थी. तीसरे दिन मंगलवार को सरिस्का प्रशासन ने आग पर काबू पाने की बात कही (Fire in Sariska forest controlled on third day) है. लेकिन एनडीआरएफ व वन विभाग की टीम अभी जंगल क्षेत्र में तैनात है. हवा के साथ सुलगने वाली आग पर लगातार पानी डालने का काम चल रहा है. साथ ही एनडीआरएफ व वन विभाग की टीमें फायर लाइन बनाकर आग बुझाने में लगी हैं. सरिस्का के अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार सुबह और दोपहर बाद फिर से पानी का छिड़काव किया गया. रात भर हालात पर नजर रखी जाएगी. बुधवार सुबह फिर से जंगल में पानी का छिड़काव किया जाएगा. उसके बाद अगर आग लगती है, तो टीमों को जंगल क्षेत्र में रखा जाएगा, नहीं तो एनडीआरएफ की टीम को वापस भेज दिया जाएगा.
पढ़ें: Fire in Sariska Forest: राजस्थान के सरिस्का जंगल में फिर लगी भीषण आग
एनडीआरएफ की टीम निभा रही अहम रोल: आग बुझाने में एनडीआरएफ की टीम ने अहम रोल निभाया. एनडीआरएफ के 150 कर्मी व 100 से ज्यादा वनकर्मी टहला व बलेटा के जंगल में तैनात हैं. एनडीआरएफ कर्मी लगातार अपने कंधों पर आग बुझाने के सिलेंडर लेकर पहाड़ों पर चढ़े और आग बुझाई. इसके अलावा पानी से भी आग बुझाई गई. एनडीआरएफ की टीम ने फायर लाइन बनाकर सरिस्का के जंगल पर आग को कंट्रोल करने का काम किया. ऐसे में सरिस्का के लिए एनडीआरएफ की टीम खासी मददगार साबित हुई.
पढ़ें: सरिस्का के जंगल में फायर : हेलीकॉप्टर पायलट ने कहा, अब वन कर्मी पैदल बुझाएंगे आग
जंगल में कब कब लगी आग: सरिस्का के जंगल में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. बीते शुक्रवार शाम को भी टहला रेंज की नांडू बीट में आग लगी थी, लेकिन आग पर रात तक काबू पा लिया गया था. उसके बाद शनिवार को भी सरिस्का के किशोरी के जंगल में आग लगी थी. आग पर रात तक काबू पा लिया और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. इस बार गत रविवार को सरिस्का के टहला रेंज के भैंसोटा व जहाज के बीच करीब तीन किलोमीटर क्षेत्र में तीन पहाड़ियों पर आग लगी. तीन दिन बाद आग पर काबू पाया जा सका है.