ETV Bharat / state

नीमराणा ईंधन में लगी भीषण आग, दमकल ने एक घंटे में पाया लपटों पर काबू - Fire extinguished the fire

नीमराणा के जाट बहरोड़ में शनिवार दोपहर गांव के बाहर लगे ईंधन में आग लग गई. सूचना पर दमकल पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

दमकल ने बुझाई आग, Neemrana's Jat Behror incident
नीमराणा ईंधन में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 5:57 PM IST

बहरोड़ (अलवर). नीमराणा के जाट बहरोड़ में शनिवार दोपहर को गांव के बाहर लगे ईंधन में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से अफरातफरी मच गई. मामले की सूचना बहरोड नीमराना दमकल को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल आग बुझाने में जुट गई.

पढ़ें: चलती कार में आग लगने से अफरातफरी, बाल-बाल बचा चालक

नीमराणा के जाट बहरोड में शनिवार की दोपहर को गांव के बाहर लगे ईंधन में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना बहरोड नीमराना दमकल को दी. मौके पर पहुंची दमकल ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. आग इतनी तेज थी कि उसपर काबू पाने में करीब एक घंटा लग गया. ग्रामीणों में डर बन गया है क्योंकि दो दिन से गांव में आग लग रही है. आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रहीं थीं. साथ ही ग्रामीण आग बुझाने मे दमकलकर्मियों का सहयोग करते नजर आए. शुक्रवार को भी गांव जाट बहरोड में आग लग गई थी जिसमें गांव के बाहर लगा ईंधन जलकर राख हो गया था. आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रहीं थीं.

चाकसू में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने राहगीर को मारी टक्कर, घायल

चाकसू (जयपुर). चाकसू क्षेत्र में अवैध बजरी का परिवहन हो रहा है. इसके चलते बजरी से भरे कई वाहन एवं दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉलियां दिन के उजाले में भी अवैध रूप से दौड़ती नजर आती हैं. इससे लोगों की जान खतरे में आ गई है, यहां सम्पर्क सड़क मार्गों और गांव क्षेत्र में तेज रफ्तार से दौड़ती ट्रैक्टर-ट्रॉलियां से आए दिन हादसे हो रहे हैं. शनिवार सुबह भी तेज रफ्तार से दौड़ती बजरी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने राहगीर को टक्कर मार दी. हादसे में 55 वर्षीय अधेड़ मोहनलाल मीणा निवासी ग्राम टुमली का वास घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों ने तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से चाकसू के सेटेलाइट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया.

बहरोड़ (अलवर). नीमराणा के जाट बहरोड़ में शनिवार दोपहर को गांव के बाहर लगे ईंधन में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से अफरातफरी मच गई. मामले की सूचना बहरोड नीमराना दमकल को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल आग बुझाने में जुट गई.

पढ़ें: चलती कार में आग लगने से अफरातफरी, बाल-बाल बचा चालक

नीमराणा के जाट बहरोड में शनिवार की दोपहर को गांव के बाहर लगे ईंधन में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना बहरोड नीमराना दमकल को दी. मौके पर पहुंची दमकल ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. आग इतनी तेज थी कि उसपर काबू पाने में करीब एक घंटा लग गया. ग्रामीणों में डर बन गया है क्योंकि दो दिन से गांव में आग लग रही है. आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रहीं थीं. साथ ही ग्रामीण आग बुझाने मे दमकलकर्मियों का सहयोग करते नजर आए. शुक्रवार को भी गांव जाट बहरोड में आग लग गई थी जिसमें गांव के बाहर लगा ईंधन जलकर राख हो गया था. आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रहीं थीं.

चाकसू में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने राहगीर को मारी टक्कर, घायल

चाकसू (जयपुर). चाकसू क्षेत्र में अवैध बजरी का परिवहन हो रहा है. इसके चलते बजरी से भरे कई वाहन एवं दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉलियां दिन के उजाले में भी अवैध रूप से दौड़ती नजर आती हैं. इससे लोगों की जान खतरे में आ गई है, यहां सम्पर्क सड़क मार्गों और गांव क्षेत्र में तेज रफ्तार से दौड़ती ट्रैक्टर-ट्रॉलियां से आए दिन हादसे हो रहे हैं. शनिवार सुबह भी तेज रफ्तार से दौड़ती बजरी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने राहगीर को टक्कर मार दी. हादसे में 55 वर्षीय अधेड़ मोहनलाल मीणा निवासी ग्राम टुमली का वास घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों ने तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से चाकसू के सेटेलाइट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.