अलवर. जिले के मालाखेड़ा बाजार स्थित खप्टा पाड़ी मोहल्ले में एक घर के अंदर बने पर्दे के गोदाम में बुधवार को भयंकर आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आस-पास के मकानों में भी धुआं भर गया. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई और फायर ब्रिगेड को भी सूचना कर दी गई. करीब आधे घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंच गई और आग पर काबू पाया.
पढ़ें: Special: खाकी के प्यार-दुलार से लौटी विक्षिप्त की याददाश्त, 10 साल पहले बिछड़े परिवार से मिलाया
आग की चपेट में आए गोदाम के बगल में रहने वाले दुर्गा प्रसाद ने बताया कि आग पूरे पर्दे बनाने के गोदाम में में फैल चुकी थी और उन्होंने जितना संभव हो सकता था, छत से पानी भी फेंका. लेकिन आग नहीं बुझी और वहां खड़ी कार के अगले हिस्से को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. उन्होंने कहा कि पानी डालने से कार तो बच गई. लेकिन, गोदाम में रखा पर्दे का सामान पूरी तरह जल गया. बाद में फायर ब्रिगेड वहां पहुंच गई और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
पढ़ें: राजभवन ने तीसरी बार लौटाया सत्र बुलाने का प्रस्ताव, CM गहलोत ने बुलाई कैबिनेट की बैठक
वहीं, मौके पर पहुंचे कोतवाल ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि मालाखेड़ा बाजार स्थित खप्टा मोहल्ले में राजा मनचंदा के घर में बने पर्दे के गोदाम में भीषण आग लग गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन, आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है. इस दौरान करीब 3 लाख रुपये से अधिक के सामान का नुकसान होना बताया जा रहा है.