रामगढ़ (अलवर). थाना क्षेत्र के खिलौरा खालसा नगर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच में झगड़ा हो गया. झगड़े में दो पक्षों के लोग घायल हो गए. घायलों में 2 महिला भी शामिल है. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को अलवर रेफर किया गया है.
अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झगड़े में एक पक्ष के सुरजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अवतार सिंह, मनविंदर सिंह घायल हुआ है, जबकि दूसरे पक्ष का ईशुदीन, मुस्ताक, मुकीमदीन, मौसमदीन, वारिस दीन शबाना और सरजीना घायल हुए है. सामान्य रूप से घायल सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि गंभीर रूप से घायल वारिसदीन अलवर ले जाया गया है.
पढ़ें- कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की मदद पीएम मोदी का संवेदनशीलता के साथ ऐतिहासिक फैसला - पूनिया
रामगढ़ थानाधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के खिलोरा खालसानगर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. पूर्व में रजामंदी से दोनों पक्षों ने जमीन का अदला बदला कर रखा था. एक पक्ष ने जमीन पर जबरन कब्जा करने के लिए से खेत में जुताई कर दी. जिस कारण दोनों पक्षों में आपसी विवाद हो गया दोनों पक्षों की तहरीर बनाकर प्राथमिक उपचार करा दिया गया है. आगे झगड़े की आशंका को देखते हुए दोनों पक्षों के लोगों को 151 में रामगढ़ थाने बंद कर दिया है.