भिवाड़ी (अलवर). क्षेत्र के फूलबाग थाना क्षेत्र स्थित शाहड़ोद गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद (land dispute) को लेकर मारपीट शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों तरफ से जमकर पत्थर और लाठी डंडे चले. जानकारी के अनुसार यह मामला जमीन को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में है, जो समय-समय पर होता रहता है.
थानाधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि कुछ माह पूर्व दोनों पक्षों को धारा 151 के तहत पाबंद किया गया था, लेकिन रविवार अल सुबह एक बार फिर से यह विवाद जमीन की बुआई-जुताई करने को लेकर हो गया. जिसमें दोनों पक्षों से करीब दो दर्जन लोग घायल हुए हैं. घायलों में महिला, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं.
एक पक्ष के घायल देवपाल ने बताया कि उनकी जमीन पर उनके ही पक्ष के लोग जुताई-बुआई कर रहे थे. जब विरोध किया, गया तो उन पर हमला कर दिया. बता दें कि घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसका उपचार भिवाड़ी के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं गांव में माहौल तनावपूर्ण है. फूलबाग थाना पुलिस मौके पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं भिवाड़ी सामुदायिक चिकित्सालय में घायलों का उपचार जारी है. फुलवा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.