अलवर. जिले के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के महिला बंदी वार्ड में भर्ती एक महिला कैदी फरार हो गई. बताया गया कि बंदी लोहे के सरिए से बाथरूम के गेट का ताला तोड़कर फरार हो गई. इसके बाद मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. जिसके बाद शहर कोतवाल व पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद महिला बंदी की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि महिला बंदी कमलेश पत्नी अरविंद निवासी राम बिहारी कॉलोनी थाना लोनी यूपी की रहने वाली है. महिला बंदी कमलेश की दोनों बेटी की शादी छिंड जयसिंहपुरा में हुई है और वो अपनी बेटी को ससुराल लेने आई थी. लेकिन उसकी दोनों बेटियों को सुसराल पक्ष के लोगों ने नहीं भेजा. इस बात को लेकर लड़ाई झगड़ा और मारपीट हो गई. इस मामले की सूचना मिलते ही हरसोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से महिला कमलेश सहित अन्य दो लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद तहसीलदार द्वारा गिरफ्तारी वारंट बनने के बाद उसको हरसोरा थाना पुलिस ने रविवार को सेंट्रल जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें - Prisoner Escaped Sanganer Jail: खुली जेल से कैदी फरार, एक हफ्ते में दूसरी वारदात
वहीं, रविवार को सीने में दर्द होने पर उसे इलाज के लिए राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी निगरानी के लिए दो महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. लेकिन बंदी दोनों महिला पुलिसकर्मियों को चकमा देकर वहां से फरार हो गई. बताया गया कि वो अस्पताल के अंदर बने बाथरूम में गई और लोहे के सरिए से वहां लगे ताले को तोड़कर फरार हो गई. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस बंदी की तलाश में जुट गई. अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. कुछ दिनों पहले भी केंद्रीय कारागार स्थित बंदी वार्ड से एक महिला कैदी फरार हो गई थी.
वहीं, लगातार बंदियों के फरार होने के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. लिहाजा बंदियों के भागने का सिलसिला जारी है. इस पूरे मामले पर पुलिस के अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं तो जेल प्रशासन ने कहा कि पुलिस की सुरक्षा में महिला बंदी को सुपुर्द किया गया था.