जयपुर. दहेज लोभियों की ओर से दहेज की खातिर एक और बेटी को मौत मिलने की घटना सामने आई है. वहीं इस मामले में गर्भवती विवाहिता के पेट में पल रहा मासूम भी दुनिया देखने से पहले ही हमेशा के लिए मौत की नींद में सो गया. जी हां, अलवर के नीमराना क्षेत्र में दहेज के लिए ससुराल वालों की मारपीट से घायल हुई गर्भवती और उसके पेट में पल रहे शिशु ने जयपुर के अस्पताल में दम तोड़ दिया है. विवाहिता को गंभीर हालत में शनिवार को जनाना अस्पताल लाया गया था.
जहां उसके गर्भ में सात माह के मृत शिशु को निकाला गया और अगले ही दिन एसएमएस अस्पताल में विवाहिता ने दम तोड़ दिया. मृतक की मां की शिकायत पर नीमराना पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं मृतका के भाई का आरोप है कि उसकी बहन की शादी दोसोद गांव के जोनू के साथ 2 साल पहले हुई थी.
शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर बहन बीना के साथ मारपीट कर रहे थे. शनिवार को ससुराल पक्ष के लोगों ने बेरहमी से 7 माह की गर्भवती बीना की पिटाई की. इसके बाद वह घायल अवस्था में 2 घंटे तक घर में ही तड़पती रही. इस घटना का पता लगने पर ग्रामीण गर्भवती महिला को बहरोड़ अस्पताल लेकर पहुंचे.
जहां से अलवर और वहां से जयपुर के जनाना महिला चिकित्सालय के लिए रैफर किया गया. जहां काफी खून बहने के कारण गर्भवती का इमरजेंसी ऑपरेशन कर 7 माह के शिशु को निकाला गया. वहीं गर्भवती की हालात नहीं सुधरी तो एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया गया. जहां बीना ने भी दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव पीहर पक्ष को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
परिजनों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने कहा, आरोपियों को जल्द करेंगे गिरफ्तार
बहरोड़ (अलवर). नीमराना थाना क्षेत्र के दोसोद गांव में दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों की ओर से की गई मारपीट से घायल गर्भवती व उसके गर्भस्थ शिशु की जयपुर में उपचार के दौरान हुई मौत के बाद सोमवार को परिजनों ने नीमराना थाने के सामने प्रदर्शन किया. मृतका के परिजनों का कहना था कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक वे शव नहीं उठाएंगे. वहीं मामला बिगड़ता देख पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वस्त किया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. इसके बाद परिजन माने.
सहमति बनने के बाद शव पीहर पक्ष को सौंप दिया गया. मृतका की मां की शिकायत पर पुलिस ने पति, ससुर, देवर और ननंद के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार मुन्नी देवी पत्नी सुरेंद्र सिंह गांव बलवाड़ी जिला रेवाड़ी हरियाणा ने मामला दर्ज कराया कि उसकी बेटी बीना की शादी दोसोद गांव के जोनू पुत्र ईश्वर के साथ 2 साल पहले की थी.
शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर बीना से मारपीट करने लगे. शनिवार को पति जोनू, ससुर ईश्वर, देवर मणिक तथा ननद मोनू ने बेरहमी से 7 माह की गर्भवती बीना की पिटाई की. इसके बाद घायल अवस्था में वह 2 घंटे तक घर में ही तड़पती रही. घटना का पता चलने पर ग्रामीण उसे बहरोड़ में अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां से बीना को अलवर और वहां से जयपुर के जनाना महिला चिकित्सालय के लिए रैफर किया था. जहां बीना ने रविवार शाम को दम तोड़ दिया था. अब परिजन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.