ETV Bharat / state

कपास का रेट सही नहीं मिलने पर किसानों ने हाईवे किया जाम, एसडीएम-डीएसपी ने खुलवाया सड़क - कपास का रेट सही नहीं मिलने पर किसानों का प्रदर्शन

बहरोड़ में सीसीआई द्वारा किसानों की कपास कम रेट पर खरीदने पर किसानों ने बहरोड़-कुंड स्टेट हाईवे पर जाम लगाकर विरोध किया है. इसके चलते स्टेट हाईवे पर लंबा जाम लग गया. इसकी सूचना मिलने पर डीएसपी और एसडीएम मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर जाम खुलवाया.

farmers blocked highway
कपास का रेट सही नहीं मिलने पर किसानों ने हाईवे किया जाम
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 9:22 PM IST

बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र में सीसीआई द्वारा किसानों की कपास कम रेट पर खरीदने पर किसानों ने बहरोड़-कुंड स्टेट हाईवे पर जाम लगाकर विरोध किया है. वहीं इसके चलते स्टेट हाईवे पर लंबा जाम लग गया. मामले की सूचना मिलने पर डीएसपी महावीर सिंह शेखावत, एसडीएम संतोष कुमार मीणा और थाना अधिकारी विनोद सांखला मौके पर पहुंचे और किसानों और सीसीआई दोनों को समझाकर जाम को खुलवाया.

कपास का रेट सही नहीं मिलने पर किसानों ने हाईवे किया जाम

बताया जा रहा है कि बहरोड़ सीसीआई केंद्र पर शुक्रवार को किसान अपनी कपास बेचने आए थे. उस समय सीसीआई वालों ने कपास की बैड क्वालिटी बताकर कपास लेने से इनकार कर दिया था. इस आक्रोशित किसानों ने बहरोड़-कुंड सड़क मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्राॅली खड़ाकर जाम कर दिया था. इसकी सूचना पर बहरोड़ डीएसपी महावीर सिंह शेखावत, एसडीएम संतोष कुमार मीणा और थाना अधिकारी विनोद सांखला ने सीसीआई कर्मचारियों और किसानों को समझाकर जाम को खुलवाया.

यह भी पढ़ें- किसान सर्वोपरि...मोदी सरकार कृषि कानून वापस लेगी तो इसमें उसका बड़प्पन दिखेगा : गहलोत

बहरोड़ एसडीएम संतोष कुमार मीणा ने बताया कि किसानों को समझाया गया है कि सीसीआई के अपने कुछ मापदंड हैं, उनको पूरा करना जरूरी है. साथ ही सीसीआई वालों को भी कहा गया है कि किसान के हित में काम कर किसानों को फायदा पहुंचाए.

बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र में सीसीआई द्वारा किसानों की कपास कम रेट पर खरीदने पर किसानों ने बहरोड़-कुंड स्टेट हाईवे पर जाम लगाकर विरोध किया है. वहीं इसके चलते स्टेट हाईवे पर लंबा जाम लग गया. मामले की सूचना मिलने पर डीएसपी महावीर सिंह शेखावत, एसडीएम संतोष कुमार मीणा और थाना अधिकारी विनोद सांखला मौके पर पहुंचे और किसानों और सीसीआई दोनों को समझाकर जाम को खुलवाया.

कपास का रेट सही नहीं मिलने पर किसानों ने हाईवे किया जाम

बताया जा रहा है कि बहरोड़ सीसीआई केंद्र पर शुक्रवार को किसान अपनी कपास बेचने आए थे. उस समय सीसीआई वालों ने कपास की बैड क्वालिटी बताकर कपास लेने से इनकार कर दिया था. इस आक्रोशित किसानों ने बहरोड़-कुंड सड़क मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्राॅली खड़ाकर जाम कर दिया था. इसकी सूचना पर बहरोड़ डीएसपी महावीर सिंह शेखावत, एसडीएम संतोष कुमार मीणा और थाना अधिकारी विनोद सांखला ने सीसीआई कर्मचारियों और किसानों को समझाकर जाम को खुलवाया.

यह भी पढ़ें- किसान सर्वोपरि...मोदी सरकार कृषि कानून वापस लेगी तो इसमें उसका बड़प्पन दिखेगा : गहलोत

बहरोड़ एसडीएम संतोष कुमार मीणा ने बताया कि किसानों को समझाया गया है कि सीसीआई के अपने कुछ मापदंड हैं, उनको पूरा करना जरूरी है. साथ ही सीसीआई वालों को भी कहा गया है कि किसान के हित में काम कर किसानों को फायदा पहुंचाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.