बहरोड़ (अलवर). बर्डोद गांव में देर शाम को जिला आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने का कारखाना पकड़ा है. यह कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी बनवारी सिनसिनवार के निर्देश पर एओ ज्ञानप्रकास मीणा और आबकारी खैरथल थाना इंचार्ज विजय कुमार के नेतृत्व में की गई.
आबकारी अधिकारी ज्ञान प्रकाश मीना ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बर्डोद कस्बे के पहाड़ी की तलहटी में अवैध शराब बनाने का कारखाने पर छापामारी की गई. जिसमें हरियाणा की शराब को राजस्थान के शराब का लेबल लगाकर अंग्रेजी शराब बेचा जा रहा था. साथ ही ग्राहकों को राजस्थान के दामों में हरियाणा की खराब क्वालिटी की शराब दिया जा रहा था. जबकि हरियाणा की शराब का मूल्य राजस्थान की शराब के मूल्य से काफी कम है.
इस छापामारी में शराब की 400 बोतल, दो ढ़क्कन पैक करने की मशीन और कार्टून बरामद किए गए. वहीं आरोपी कुलदीप पुत्र नरेश राजपूत मौके से फरार हो गया. पुलिस द्वारा आरोपी के घर तलाशी भी ली गई. वहीं अब आबकारी पुलिस आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.