ETV Bharat / state

बहरोड़ में आबकारी टीम ने पकड़ा अवैध शराब का कारखाना...मशीन भी की जब्त - बहरोड़ न्यूज

बहरोड़ के बर्डोद गांव में अवैध शराब बनाने का कारखाना पकड़ा गया है. जिला आबकारी विभाग की इस कार्रवाई में अवैध शराब के साथ शराब बनाने की मशीन भी बरामद की गई. वहीं इस छापामारी में आरोपी फरार हो गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Alwar news, illegal liquor factory, Behror news, आबकारी विभाग, बहरोड़ न्यूज
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 6:04 PM IST

बहरोड़ (अलवर). बर्डोद गांव में देर शाम को जिला आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने का कारखाना पकड़ा है. यह कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी बनवारी सिनसिनवार के निर्देश पर एओ ज्ञानप्रकास मीणा और आबकारी खैरथल थाना इंचार्ज विजय कुमार के नेतृत्व में की गई.

बहरोड़ में नकली शराब के कारखाने पर छापा

आबकारी अधिकारी ज्ञान प्रकाश मीना ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बर्डोद कस्बे के पहाड़ी की तलहटी में अवैध शराब बनाने का कारखाने पर छापामारी की गई. जिसमें हरियाणा की शराब को राजस्थान के शराब का लेबल लगाकर अंग्रेजी शराब बेचा जा रहा था. साथ ही ग्राहकों को राजस्थान के दामों में हरियाणा की खराब क्वालिटी की शराब दिया जा रहा था. जबकि हरियाणा की शराब का मूल्य राजस्थान की शराब के मूल्य से काफी कम है.

यह भी पढे़ं. चुनाव अब सरकार के 5 साल के कार्यकाल को देखकर नहीं हो रहे हैं, लोगों को भावनात्मक भाषणों में गुमराह किया जा रहा है : जितेंद्र सिंह

इस छापामारी में शराब की 400 बोतल, दो ढ़क्कन पैक करने की मशीन और कार्टून बरामद किए गए. वहीं आरोपी कुलदीप पुत्र नरेश राजपूत मौके से फरार हो गया. पुलिस द्वारा आरोपी के घर तलाशी भी ली गई. वहीं अब आबकारी पुलिस आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

बहरोड़ (अलवर). बर्डोद गांव में देर शाम को जिला आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने का कारखाना पकड़ा है. यह कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी बनवारी सिनसिनवार के निर्देश पर एओ ज्ञानप्रकास मीणा और आबकारी खैरथल थाना इंचार्ज विजय कुमार के नेतृत्व में की गई.

बहरोड़ में नकली शराब के कारखाने पर छापा

आबकारी अधिकारी ज्ञान प्रकाश मीना ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बर्डोद कस्बे के पहाड़ी की तलहटी में अवैध शराब बनाने का कारखाने पर छापामारी की गई. जिसमें हरियाणा की शराब को राजस्थान के शराब का लेबल लगाकर अंग्रेजी शराब बेचा जा रहा था. साथ ही ग्राहकों को राजस्थान के दामों में हरियाणा की खराब क्वालिटी की शराब दिया जा रहा था. जबकि हरियाणा की शराब का मूल्य राजस्थान की शराब के मूल्य से काफी कम है.

यह भी पढे़ं. चुनाव अब सरकार के 5 साल के कार्यकाल को देखकर नहीं हो रहे हैं, लोगों को भावनात्मक भाषणों में गुमराह किया जा रहा है : जितेंद्र सिंह

इस छापामारी में शराब की 400 बोतल, दो ढ़क्कन पैक करने की मशीन और कार्टून बरामद किए गए. वहीं आरोपी कुलदीप पुत्र नरेश राजपूत मौके से फरार हो गया. पुलिस द्वारा आरोपी के घर तलाशी भी ली गई. वहीं अब आबकारी पुलिस आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

Intro:बहरोड उपखंड के बर्डोद गांव में देर शाम को जिला आबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुएअवैध शराब बनाने का कारखाना पकड़ा गया। Body:बहरोड़-एंकर- बहरोड उपखंड के बर्डोद गांव में देर शाम को जिला आबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुएअवैध शराब बनाने का कारखाना पकड़ा गया। कार्यवाही जिला आबकारी अधिकारी बनवारी सिनसिनवार के निर्देश पर एओ ज्ञानप्रकास मीणा व आबकारी खैरथल थाना इंचार्ज विजय कुमार के नेतृत्व में की गई। आबकारी अधिकारी ज्ञान प्रकाश मीना ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बर्डोद कस्बे के बाटखानी रोड़ पर पहाड़ी की तलहटी में अवैध शराब बनाने का कारखाने में हरियाणा से शराब लाकर राजस्थान मार्का की शराब बनाई जा रही है । मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब बनाने के कारखाने की लोकेशन देखी गई और उसके बाद कार्यवाही की गई । जिसमें हरियाणा की शराब के राजस्थान शराब का लेबल लगाकर ऑफिसर चॉइस, इम्प्रियल ब्ल्यू , बैग पाइपर शराब बेचना पाया गया। अंग्रेजी शराब के तीन सौ पचास पव्वे बैग पाइपर,48हाफ ऑफिसर च्वाइस के,10 बोतल ऑफिसर च्वाइस की भरी हुई मिली। ऑफिसर चॉइस शराब के रैपर मिले। चार सौ खाली बोलत पाई गई।इसके अलावा दो ढक्कन पैक करने की मशीन,कार्टून व ढक्कन भी पाए गए। आरोपी कुलदीप पुत्र नरेश राजपूत फरार हो गया। जिसके घर पर भी तलासी ली गई। लेकिन आरोपी भागने में सफल हो गया। जो ग्राहकों को राजस्थान के दामों में हरियाणा की हल्की क्वालिटी की शराब बेचता था। बल्कि हरियाणा की शराब का मूल्य राजस्थान की शराब के मूल्य से काफी कम है। आबकारी पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है । बाइट- ज्ञान प्रकाश - ao आबकारी विभाग -पीटीसी - हंसराज बहरोडConclusion:आबकारी अधिकारी ज्ञान प्रकाश मीना ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बर्डोद कस्बे के बाटखानी रोड़ पर पहाड़ी की तलहटी में अवैध शराब बनाने का कारखाने में हरियाणा से शराब लाकर राजस्थान मार्का की शराब बनाई जा रही है । मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब बनाने के कारखाने की लोकेशन देखी गई और उसके बाद कार्यवाही की गई । जिसमें हरियाणा की शराब के राजस्थान शराब का लेबल लगाकर ऑफिसर चॉइस, इम्प्रियल ब्ल्यू , बैग पाइपर शराब बेचना पाया गया। अंग्रेजी शराब के तीन सौ पचास पव्वे बैग पाइपर,48हाफ ऑफिसर च्वाइस के,10 बोतल ऑफिसर च्वाइस की भरी हुई मिली। ऑफिसर चॉइस शराब के रैपर मिले। चार सौ खाली बोलत पाई गई।इसके अलावा दो ढक्कन पैक करने की मशीन,कार्टून व ढक्कन भी पाए गए। आरोपी कुलदीप पुत्र नरेश राजपूत फरार हो गया। जिसके घर पर भी तलासी ली गई। लेकिन आरोपी भागने में सफल हो गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.