बहरोड़ (अलवर). बीजेपी नेता मोहित यादव पर रविवार सुबह कुछ अज्ञात बदमाशों की ओर से हमला करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद मोहित के पिता डॉ. जसवंत सिंह यादव बहरोड़ पुलिस थाने में सैंकड़ों समर्थकों के साथ धरना देकर अनशन पर बैठ गए है.
पूर्व मंत्री के पुलिस थाने में धरना देने के बाद पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए और आनन फानन ही भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया. डॉ. जसवंत सिंह यादव ने कहा कि जब तक मोहित यादव पर हुए हमले के आरोपी पकड़ में नहीं आ जाते है तब तक पुलिस थाने में धरना देकर बैठे रहेंगे.
पढ़ें- 26 जनवरी के कार्यक्रम को देखते हुए अलवर में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
बता दें कि पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह का बेटा मोहित यादव आज सुबह अलवर से बहरोड़ आ रहे था, तभी बहरोड़ के बर्डोद कस्बे के ढाणी बेरापुर के पास अज्ञात बदमाशों ने हथियारों से हमला कर दिया. जिसमें मोहित यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं धरना स्थल पर अलवर विधायक संजय शर्मा, पूर्व विधायक रामहेत यादव सहित बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.