ETV Bharat / state

दोषी अधिकारियों को जेल भिजवाने के लिए दाखिल करेंगे पीआईएल : पूर्व IPS अधिकारी पंकज चौधरी - crime news

अलवर के थानागाजी में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना राजनीतिक तूल पकड़ने लगी है. पूर्व आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी पीड़ित परिवार से मिलने थानागाजी गए. वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ वो हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल करेंगे.

पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी पीड़ित परिवार से मिलने पंहुचे
author img

By

Published : May 12, 2019, 2:09 PM IST

अलवर. लंबे समय से विवादों में रहने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी रविवार को थानागाजी में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि ऐसी घटना पूरे देश के लिए दुखद है. मामले में गुनहगार पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को सजा दिलवाने के लिए वे हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल करेंगे.

चौधरी ने कहा कि मैं एक पुलिस अधिकारी रहा हूं. गैंगरेप के मामले में जैसे ही रिपोर्ट दर्ज होती है, उसकी जानकारी प्रदेश के डीजी, शासन मुख्यालय, पुलिस कंट्रोल रूम, शासन सचिव सहित पूरे प्रदेश के अधिकारियों को रहती है. ऐसे में थानागाजी में हुई इस घटना की जानकारी डीजी सहित सरकार के आला अधिकारियों तक थी, लेकिन चुनाव के चलते इस पूरे मामले को दबाया गया.

पूर्व आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी.

उन्होंने कहा कि इस मामले में जो देरी हुई है. उसमें साफ है कि बड़ी लापरवाही बरती गई है. उन्होंने कहा कि मैं खुद एक पुलिस अधिकारी रहा हूं, मुझे अपने आप पर शर्म आती है कि पुलिस ने इतनी बड़ी लापरवाही कैसे बरती है. पुलिस इस मामले में एक घंटे की भी देरी कैसे कर सकती है. इसलिए इस मामले में गुनहगार पुलिस के आला अधिकारी व चुनाव आयोग अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जल्द ही राजस्थान हाईकोर्ट में एक पीआईएल दाखिल की जाएगी. उसके लिए सभी सबूत व तथ्य जुटाए जा रहे हैं. सभी लोगों को ऐसी सजा दिलवाई जाएगी, जो प्रदेश में ही नहीं पूरे देश के लिए एक मिसाल कायम होगी. जिससे आने वाले समय में कोई भी एसपी व कोई भी डीजी राजनीतिक दबाव में नहीं आएगा.

अलवर. लंबे समय से विवादों में रहने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी रविवार को थानागाजी में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि ऐसी घटना पूरे देश के लिए दुखद है. मामले में गुनहगार पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को सजा दिलवाने के लिए वे हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल करेंगे.

चौधरी ने कहा कि मैं एक पुलिस अधिकारी रहा हूं. गैंगरेप के मामले में जैसे ही रिपोर्ट दर्ज होती है, उसकी जानकारी प्रदेश के डीजी, शासन मुख्यालय, पुलिस कंट्रोल रूम, शासन सचिव सहित पूरे प्रदेश के अधिकारियों को रहती है. ऐसे में थानागाजी में हुई इस घटना की जानकारी डीजी सहित सरकार के आला अधिकारियों तक थी, लेकिन चुनाव के चलते इस पूरे मामले को दबाया गया.

पूर्व आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी.

उन्होंने कहा कि इस मामले में जो देरी हुई है. उसमें साफ है कि बड़ी लापरवाही बरती गई है. उन्होंने कहा कि मैं खुद एक पुलिस अधिकारी रहा हूं, मुझे अपने आप पर शर्म आती है कि पुलिस ने इतनी बड़ी लापरवाही कैसे बरती है. पुलिस इस मामले में एक घंटे की भी देरी कैसे कर सकती है. इसलिए इस मामले में गुनहगार पुलिस के आला अधिकारी व चुनाव आयोग अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जल्द ही राजस्थान हाईकोर्ट में एक पीआईएल दाखिल की जाएगी. उसके लिए सभी सबूत व तथ्य जुटाए जा रहे हैं. सभी लोगों को ऐसी सजा दिलवाई जाएगी, जो प्रदेश में ही नहीं पूरे देश के लिए एक मिसाल कायम होगी. जिससे आने वाले समय में कोई भी एसपी व कोई भी डीजी राजनीतिक दबाव में नहीं आएगा.

Intro:लंबे समय से विवादों में रहने वाले व पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी रविवार को अलवर के थानागाजी में पहुंचे। ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि अलवर के थानागाजी में हुई घटना पूरे देश के लिए दुखद है। उन्होंने कहा कि मुझे शर्म आती है कि मैं आईपीएस रहा हूं। उन्होंने कहा कि मामले में गुनहगार पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को सजा दिलवाने के लिए राजस्थान हाई कोर्ट में पीआईएल दाखिल करूँगा।


Body:पूर्व आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी ने कहा कि मैं एक पुलिस अधिकारी रहा हूं। गैंगरेप के मामले जैसे ही रिपोर्ट दर्ज होते हैं। उसकी तुरंत सूचना प्रदेश के डीजी, शासन मुख्यालय, पुलिस कंट्रोल रूम, शासन सचिव सहित पूरे प्रदेश के अधिकारियों को इस बात की जानकारी रहती है। ऐसे में अलवर के थानागाजी में हुई इस घटना की जानकारी डीजे सहित सरकार के आला अधिकारियों तक थी। लेकिन चुनाव के चलते इस पूरे मामले को दबाया गया।

उन्होंने कहा कि इस मामले में जो देरी हुई है। उसमें साफ है कि बड़ी लापरवाही बरती गई है। उन्होंने कहा कि मैं खुद एक पुलिस अधिकारी रहा हूं। मुझे अपने आप पर शर्म आती है की पुलिस ने इतनी बड़ी लापरवाही कैसे बरती गई है। पुलिस 1 घंटे भी इस मामले में देरी कैसे कर सकती है।

इसलिए इस मामले में गुनहगार पुलिस के आला अधिकारी व चुनाव आयोग के जो अधिकारी शामिल हैं। उनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए जल्द ही राजस्थान हाई कोर्ट में एक पीआईएल दाखिल की जाएगी। उसके लिए सभी सबूत व तथ्य जुटाए जा रहे हैं।


Conclusion:सभी लोगों को ऐसी सजा दिलवाई जाएगी। जो प्रदेश में ही नहीं पूरे देश के लिए एक मिसाल कायम होगी। जिससे आने वाले समय में कोई भी एसपी ना व कोई भी डीजी राजनीतिक दबाव में नहीं आएगा।

उन्होंने कहा कि हम लगातार अलवर क्षेत्र में घूम रहे हैं। यहां के लिए इस तरह की घटनाएं बढ़ेगी आम है। यहां जिन अधिकारियों की पोस्टिंग होती है। वो राजनीतिक दबाव व सीधा राजनीतिक हस्तक्षेप रहता है। इसलिए आरटीआई के माध्यम से दस्तावेज उठाए जा रहे हैं। जल्द ही हाई कोर्ट में पीआईएल दाखिल की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.