मुण्डावर (अलवर). जिले में आबकारी थाना पुलिस खैरथल द्वारा कार्रवाई कर हरियाणा से जयपुर ले जा रही करीब दो लाख रुपये की हरियाणा मार्का की अंग्रेजी शराब की 34 पेटियों को जब्त कर, एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से पुलिस ने इस काम मे उपयोग में ली गई डस्टर कार को भी बरामद किया है.
आबकारी थाना खैरथल अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी ज्ञान प्रकाश मीणा के नेतृत्व में अजरका के पास नाकेबंदी कराई गई. नाकाबंदी के दौरान हरियाणा की ओर से एक कार आती हुई दिखाई दी, जिसे रुकवा कर तलाशी ली गई. कार में नवीन कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी रतननथलबास थाना कोसली सवार था.
तलाशी के दौरान कार में हरियाणा मार्का की 34 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई. जिनमें 408 बोतल शराब थी, जिनकी बाजार कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध रूप से बिक्री के लिए ले जाई जा रही शराब और डस्टर गाड़ी को जब्त कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब हरियाणा से जयपुर सप्लाई करने के लिए ले जा रही थे. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.