अलवर. जिले के बानसूर में बिजली कर्मचारी की 11000 हाई वोल्टेज की करंट लगने से मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब बिजली कर्मचारी धर्मपाल सैनी पोल पर चढ़कर काम कर रहा था.
उसी दौरान सब ग्रिड स्टेशन से बिजली चालू कर सप्लाई छोड़ी दी गई.बिजली का 11000 हाई वोल्टेज करंट कर्मचारी धर्मेंद्र को लग गया. इतने हाई वोल्टेज का करंट लगने की वजह से कर्मचारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पढ़ेंः उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू 14 अगस्त को जयपुर में
हादसे की सूचना जब परिजनों को लगी तो परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बिजली बोर्ड ग्रेड का ताला बंद कर ग्रेड के सामने कर्मचारी के शव को बाहर रोड पर रखकर विरोध प्रदर्शन करने लगे.
घंटे भर से भी ज्यादा समय होने के बाद भी शव को रोड पर ही रख कर विरोध करते रहे. परिजनों की मांग है कि अनुबंधित कर्मचारी के भाई को सरकारी नौकरी दी जाए. लेकिन उपखंड अधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि नियम के हिसाब से सहायता प्रदान की जाएगी.
वहीं देर रात्रि को सहायक अभियंता अर्पण वर्मा और ब्रह्मचारी वेद प्रकाश को निलंबित कर दिया गया. परिजनों ने मांग की है कि जिला कलेक्टर एवं विद्युत विभाग के बड़े अधिकारी बानसूर पहुंचकर मृतक के परिजनों को आश्वासन दे साथ ही मृतक के भाई को सरकारी नौकरी भी दे, तभी हम यहां से शव को उठाएंगे.