ETV Bharat / state

अलवर में सुनाई देने लगा चुनाव प्रचार का शोर, शहर विधायक ने कहा-राहुल गांधी के झूठ का बदला वोटर बीजेपी को वोट देकर लेगा - अलवर में बीजेपी का चुनाव प्रचार

अलवर में पंचायत चुनाव (Alwar Panchayat Election 2021) को लेकर चुनाव प्रचार जोरों शोरो से हो रहा है. इसकी तहत मालाखेड़ा पंचायत समिति के वार्ड नंबर 21 से भाजपा महिला प्रत्याशी के लिए अलवर शहर विधायक ने वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा.

Alwar Panchayat Election, Rajasthan news
अलवर में बीजेपी का चुनाव प्रचार
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 5:41 PM IST

अलवर. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव में मुकाबले की तस्वीर साफ होते ही प्रचार और जनसंपर्क ने रफ्तार पकड़ ली है. मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में प्रत्याशी और उनके परिजन गांव ढाणियों में घर-घर पहुंचकर समर्थन मांग रहे हैं. मतदाता भी प्रत्याशियों से अपने हित की बात पूछ रहा है. प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्ह को अनूठे ढंग से प्रस्तुत कर लोगों को ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं.

मालाखेड़ा पंचायत समिति के वार्ड नंबर 21 से भाजपा महिला प्रत्याशी के प्रचार के लिए अलवर शहर विधायक संजय शर्मा (Alwar city MLA Sanjay Sharma), भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नरूका और भाजपा कार्यकर्ता मालाखेड़ा पहुंचे. जहां शहर विधायक संजय शर्मा ने सभा को संबोधित किया और भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए लोगों से अपील की. वहीं शहर विधायक कांग्रेस पर भी जमकर बरसे. पंचायती राज संस्था के चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी मतदाताओं के बीच में प्रदेश में व्याप्त अनाचार और बढ़ते हुए भ्रष्टाचार को लेकर मतदाता के बीच पहुंच रहे हैं.

अलवर में बीजेपी का चुनाव प्रचार

कांग्रेस की राजस्थान सरकार (Gehlot Government) बनाने से पहले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने मालाखेड़ा में ही घोषणा की थी. एक से 10 तक की गिनती करने में समय लगता है लेकिन राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. यह बात भारतीय जनता पार्टी के शहर विधायक संजय शर्मा ने मालाखेड़ा में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कहीं. वार्ड नंबर 21 से बीजेपी के उम्मीदवार रितु शर्मा पर पार्टी ने विश्वास जताया है. जहां मतदाता अपना मत देकर इस विश्वास को सफल बनाएंगे.

यह भी पढ़ें. पंचायत चुनाव 2021: अलवर और धौलपुर जिलों के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 2194 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

इस दौरान बीजेपी के समस्त पदाधिकारी ने कांग्रेस शासन में व्याप्त दलितों पर अत्याचार, हत्या, बलात्कार और लूट के आरोप लगाते हुए उसे विफल बताया. उन्होंने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव में 16 पंचायत समिति में भाजपा के प्रधान बनेंगे और जिला प्रमुख भी भाजपा का बनेगा. कांग्रेस सरकार में आमजन पीड़ित हैं और दुखी हैं. मतदाता पंचायत राज में भाजपा को सफल बनाएंगे.

वहीं शहर विधायक संजय शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी ने मालाखेड़ा में किसानों से झूठ बोला था. उनके कर्जा माफ नहीं हुए. अब मतदाता झूठ का बदला बीजेपी को वोट देकर लेगा. कार्यक्रम का संचालन महिला भाजपा के उपाध्यक्ष सम्मी सेतिया ने किया. बड़ी संख्या में अलवर से भारतीय जनता पार्टी की महिला पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. अंत में वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी रितु शर्मा ने सभा में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़कर उन से विनती की और भाजपा को जिताने की अपील की. ग्रामीण क्षेत्र में चुनाव की सरगर्मियां अब नजर आने लगी है.

अलवर. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव में मुकाबले की तस्वीर साफ होते ही प्रचार और जनसंपर्क ने रफ्तार पकड़ ली है. मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में प्रत्याशी और उनके परिजन गांव ढाणियों में घर-घर पहुंचकर समर्थन मांग रहे हैं. मतदाता भी प्रत्याशियों से अपने हित की बात पूछ रहा है. प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्ह को अनूठे ढंग से प्रस्तुत कर लोगों को ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं.

मालाखेड़ा पंचायत समिति के वार्ड नंबर 21 से भाजपा महिला प्रत्याशी के प्रचार के लिए अलवर शहर विधायक संजय शर्मा (Alwar city MLA Sanjay Sharma), भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नरूका और भाजपा कार्यकर्ता मालाखेड़ा पहुंचे. जहां शहर विधायक संजय शर्मा ने सभा को संबोधित किया और भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए लोगों से अपील की. वहीं शहर विधायक कांग्रेस पर भी जमकर बरसे. पंचायती राज संस्था के चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी मतदाताओं के बीच में प्रदेश में व्याप्त अनाचार और बढ़ते हुए भ्रष्टाचार को लेकर मतदाता के बीच पहुंच रहे हैं.

अलवर में बीजेपी का चुनाव प्रचार

कांग्रेस की राजस्थान सरकार (Gehlot Government) बनाने से पहले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने मालाखेड़ा में ही घोषणा की थी. एक से 10 तक की गिनती करने में समय लगता है लेकिन राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. यह बात भारतीय जनता पार्टी के शहर विधायक संजय शर्मा ने मालाखेड़ा में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कहीं. वार्ड नंबर 21 से बीजेपी के उम्मीदवार रितु शर्मा पर पार्टी ने विश्वास जताया है. जहां मतदाता अपना मत देकर इस विश्वास को सफल बनाएंगे.

यह भी पढ़ें. पंचायत चुनाव 2021: अलवर और धौलपुर जिलों के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 2194 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

इस दौरान बीजेपी के समस्त पदाधिकारी ने कांग्रेस शासन में व्याप्त दलितों पर अत्याचार, हत्या, बलात्कार और लूट के आरोप लगाते हुए उसे विफल बताया. उन्होंने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव में 16 पंचायत समिति में भाजपा के प्रधान बनेंगे और जिला प्रमुख भी भाजपा का बनेगा. कांग्रेस सरकार में आमजन पीड़ित हैं और दुखी हैं. मतदाता पंचायत राज में भाजपा को सफल बनाएंगे.

वहीं शहर विधायक संजय शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी ने मालाखेड़ा में किसानों से झूठ बोला था. उनके कर्जा माफ नहीं हुए. अब मतदाता झूठ का बदला बीजेपी को वोट देकर लेगा. कार्यक्रम का संचालन महिला भाजपा के उपाध्यक्ष सम्मी सेतिया ने किया. बड़ी संख्या में अलवर से भारतीय जनता पार्टी की महिला पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. अंत में वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी रितु शर्मा ने सभा में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़कर उन से विनती की और भाजपा को जिताने की अपील की. ग्रामीण क्षेत्र में चुनाव की सरगर्मियां अब नजर आने लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.