अलवर. जिले के एनईबी थाना पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अपने परिजनों से बिछड़े एक विमंदित बुजुर्ग को अपने परिजनों से मिलाया है. जिसके बाद बुजुर्ग को अलवर पुलिस ने उसके बेटे के साथ गांव भिजवाया. शहर के एनईबी थाना पुलिस के उप निरीक्षक कैलाश चंद ने बताया कि झज्जर हरियाणा हाल मुंगास्का निवासी टैक्सी ड्राइवर कुलदीप यादव इस बुजुर्ग को थाने पर लेकर आया था.
जिसने कहा कि तीन, चार दिन से इस बुजुर्ग व्यक्ति को मुंगस्का क्षेत्र के आसपास देख रहा था. जिसके बाद कुलदीप ने बुजुर्ग को अपने मकान पर ले गया. जहां उसने बुजुर्ग को नहला-धुलाकर थाने पर लेकर आया. जिसके बाद पूछताछ में विमंदित होने के कारण यह बुजुर्ग व्यक्ति कुछ भी नहीं बता पा रहा था.
जिसके बाद पुलिस की ओर से गूगल मैप, व्हाट्सएप, सोशल मीडिया के सहयोग से बुजुर्ग को नक्शा दिखाया तो उसने ग्वाल टाल नामक जगह को बताया. इसके बाद वहां की पुलिस को इसकी फोटो भेज कर पता करवाया गया. जिसके बाद पुलिस ने 2 घंटे में ही उसके परिजनों की तलाश कर ली. वहीं 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति मध्य प्रदेश के सीहोर का रहने वाला मांगीलाल यादव बताया गया है.
पढ़ें: हेलो! पुलिस कंट्रोल रूम...नक्षत्र मॉल में बम विस्फोट हुआ है...
अलवर के बहरोड़ में आग लगने से हजारों मन कड़बी जलकर राख
जिले के बहरोड़ नीमराणा के दो गांवों कोलीला जोगा व नीमराणा के गुगलकोटा गांव में कड़बी में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की सूचना मुलते ही ग्रामीण अपने तुरंत पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. जिसके बाद भी आग तेज होने के कारण उस पर काबू नहीं पाया गया. वहीं, आग की सूचना पर नींमराणा से पहुंची दो दमकलों की सहायता से दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया.