अलवर. एनईबी थाना क्षेत्र नमन होटल 200 फुट रोड के समीप एक बुलेरो ने बुजुर्ग दंपती को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से मृतक पति-पत्नी के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दिया जाएगा.
मृतक के बेटे जय सिंह ने बताया कि पिता मोहनलाल और धनवंतरी निवासी खुदनपुरी के रहने वाले थे. दोनों अपनी बेटी सुमन के घर बड़ौदामेव के पास बाय गांव गए हुए थे. दो दिन वहां रुकने के बाद बुधवार सुबह बेटी के घर से बस में बैठकर अलवर स्थित हनुमान चौराहे पर बस से उतरे. उसके बाद दोनों पैदल-पैदल 200 फुट रोड होते हुए अपने घर खुदनपुरी जा रहे थे. तभी तेज गति से आ रही बुलेरो ने दोनों को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में मोहनलाल और पत्नी धनवंतरी की मौत हो गई. वहीं, घायल महिला को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रामा वार्ड में भर्ती कराया गया है.
पढ़ेंः Road Accident in Dholpur : एनएच 11b पर पलटा मिनी ट्रक, 17 घायल
हादसे की सूचना पर मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना के बाद आरोपी वाहन चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गए. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया. परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी बैठे युवकों ने शराब पी रखी थी.
पीछे से टक्कर लगते ही हवा में उछले बुजुर्ग दंपतीः बोलेरो चालक ने तेज व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए दंपती व एक महिला को पीछे से टक्कर मारी. बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही बुजुर्ग दंपती हवा में उछल गए. वहीं बोलेरो भी नियंत्रण से बाहर हो गई व अचानक तेज रफ्तार में पलट गई. दंपती के पीछे चल रही एक सफाई कर्मी भी हादसे की चपेट में आ गई. सफाई कर्मी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
गाड़ी चला रहा था रिटायर्ड एएसआईः पुलिस ने बताया कि बोलेरो पुलिस से रिटायर्ड एएसआई कैलाश मीणा चल रहा था. कैलाश मीणा दो साल पहले 2021 में अलवर पुलिस लाइन से ही रिटायर्ड हुआ था. हादसे के बाद एनईबी थाना पुलिस ने एएसआई को हिरासत में भी ले लिया है. शुरुआती जांच पड़ताल में पता लगा है कि बोलेरो में बैठे तीनों लोग शराब के नशे में धुत थे. रिटायर्ड एएसआई गाड़ी चला रहा था व उसके साथ दो साथी बैठे हुए थे.